गुना। राष्ट्रगान के बाद भारत माता की जय बोलने पर स्कूल के बच्चे को लाइन से खींचकर बाहर निकाल दिया जाए या फिर उसे सजा दी जाए, ये सब सुनने में अजीब लगता है। लेकिन इस तरह का वाक्या शहर के एक निजी स्कूल में सामने आया है। इस स्कूल का नाम क्राइस्ट हायर सेकेंडरी स्कूल है। इधर इस पूरे मामले के सामने आने के बाद स्कूल में हंगामा खड़ा हो गया। पीड़ित बच्चे के माता-पिता के साथ अन्य अभिभावकों तथा एबीवीपी व हिन्दूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने स्कूल परिसर में घटना को लेकर अपना विरोध जताया है। विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने मामले में स्कूल स्टॉफ पर कार्रवाई करने की मांग की है।
वहीं कक्षा 7वी के छात्र के माता-पिता ने इसका विरोध किया है। उनका कहना है कि भारत माता की जय बोलने से बच्चे ने कौन सा गुनाह किया जिसकी उसे सजा दी गई। उन्होंने आरोप लगाया कि बच्चे को चार पीरियड तक नीचे जमीन पर बैठाया गया। बच्चे ने घर जाकर खाना नहीं खाया, ऐसे में अगर वो कुछ गलत कदम उठा लेता तो इसका जिम्मेदार कौन होता? ऐसे ही कई सवाल बच्चे के माता-पिता ने खड़े करते हुए संबंधित स्टॉफ पर कार्रवाई करने की मांग की। इस दौरान मौके पर हंगामा बढ़ते देख तहसीलदार और पुलिस भी पहुंची।
स्कूल प्रबंधन शिक्षक पर करेगा कार्यवाही
वहीं इस घटनाक्रम के बाद स्कूल प्रबंधन ने संबंधित शिक्षक पर कार्यवाही करने की बात कहीं है। साथ ही प्रबंधन ने प्रदर्शन कर रहे लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि आगे से ऐसी घटना नहीं होगी एवं राष्ट्रगान के उपरांत स्कूल में भारत माता का जयघोष कराया जाएगा।
Comments (0)