छत्तीसगढ़ की स्वास्थ्य व्यवस्था किस कदर बदहाल है इसकी बदहाली इससे देखी जा सकती है कि यहां एक युवक को एम्बुलेंस न मिलने पर 6 किलोमीटर चारपाई पर लादकर अस्पताल पहुंचाया गया। दरअसल बस्तर के नक्सली प्रभावित इलाके कोंडासांवली के डोरेपारा में रहने वाला युवक जोगा भास्कर देर शाम सल्फी के पेड़ पर चढ़ा था तभी अचानक उसका पैर फिसल गया औऱ नीचे गिरकर वह गंभीर रुप से घायल हो गया। घायल युवक को जब अस्पताल ले जाना चाहा तो परिजनों को कोई साधन नहीं मिला। परिजनों के एबुलेंस बुलाने पर जब वहां एबुलेंस नहीं पहुंची तो परिजनों ने युवक को गंभीर देख चारपाई पर ले जाने का फैसला किया। अस्पताल जाते वक्त उन्हें रास्ते में कोंडासांवली के CRPF 231 BN के जवान मिले जिन्होंने युवक की मदद की और कैम्प से एम्बुलेंस की व्यवस्था करवाई। फिलहाल घायल युवक की हालत ठीक बताई जा रही है।
CRPF जवान बने मददगार
बता दें कि नक्सल प्रभावित इलाके कोंडासांवली के डोरेपारा में रहने वाला घायल युवक जोगा भास्कर को परिजन लगभग 6 किमी तक चारपारई पर लादकर पैदल कोंडासांवली पहुंचे थे। परिजनों ने ये भी बताया कि गांव तक पहुंचने के लिए कोई पक्की सड़क नहीं है। इसलिए इलाज के लिए चारपाई को ही उन्हें अपनी एम्बुलेंस बनाना पड़ा। इस दौरान रास्ते में उन्हें CRPF 231 BN के जवान मिले जिन्होंने युवक को कुआकोंडा अस्पताल लाकर भर्ती करवाया।
ये भी पढ़े- खुरई, मालथौन, बांदरी नगरीय निकायों के लिए डे-एनयूएलएम के तहत 720 का नया लक्ष्य आवंटित
प्रशासन है बेसुध
ग्रामीणों ने बताया कि लंबे समय से कोंडासावली एरिया में उप स्वास्थ्य केंद्र की मांग की जा रही है। इसके अलावा यहां सड़क का निर्माण कराने के लिए भी लगातार मांग की जा रही है। इसके बावजूद अब तक शासन प्रशासन ने ना ही सड़क बनाई और ना ही उप स्वास्थ्य केंद्र। जिस वजह से हर बार इस तरह के हालात से ग्रामीणों को गुजरना पड़ता है। और कई बार गंभीर हालत में इलाज नहीं मिलने से मरीजों की मौत भी हो जाती हैं।
Comments (0)