CG NEWS :रायपुर। नगर निगम ने जोन 9 में व्हीआईपी रोड पर होटल बेबीलॉन इंटरनेशनल के मालिक द्वारा पीछे स्थित नाले में किये गए लगभग 5000 वर्गफीट के अवैध पक्के निर्माण को तोड़ने कार्यवाही की। इस दौरान कब्जाधारी ने स्वतः के व्यय से कब्जा तोड़ने के लिए 3 दिनों का समय मांगा है, निगम ने चेतावनी दी है कि होटल मालिक ने खुद से कब्जा नहीं हटाया, तो वह निगम पूरे निर्माण को तोड़ देगा। नगर निगम जोन 9 क्षेत्र में शहीद पंडित विद्याचरण शुक्ल वार्ड क्रमांक 51 के क्षेत्र में व्हीआईपी रोड में होटल बेबीलान प्रबंधन द्वारा पीछे से गुजरने वाले बड़े नाले पर अवैध कब्जा जमाकर लगभग 15 X 300 वर्गफीट क्षेत्र में दीवार एवं किचन शेड का निर्माण कर लिया गया था। इस पक्के अवैध कब्जे को हटाने की अभियान पूर्वक कार्यवाही की गई। इस अवैध निर्माण की जानकारी तब हुई जब यहां से गुजरने वाले नाले में पानी का जमाव होने लगा। निरीक्षण करने पर पता चला कि होटल मालिक ने नाले की जमीन पर कब्जा करते हुए नाले की दिशा ही मोड़ दी थी।
MP/CG
Comments (0)