रायगढ़ के कोतरा रोड के पास स्थित सब स्टेशन में भीषण आग लग गई। सब स्टेशन में रखे सैकड़ों की संख्या में ट्रांसफॉर्मर और अन्य विद्युत उपकरण आग की चपेट में आ गए हैं।
वहीं ट्रांसफॉर्मर में मौजूद तेल की वजह से आग तेजी से फैलते जा रही है। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है. आग लगने का कारण फिलहाल अज्ञात है
कई किलोमीटर दूर से दिखा धुएं का गुबार
बता दें, पिछले साल भी आग लगी थी, जिसे 15 फायर ब्रिगेड की टीमों ने कड़ी मशक्कत के बाद बुझाया था. वहीं इस साल गर्मी शुरू होते ही भीषण आग लगने से आस-पास के लोगों में दहशत का माहौल है. आग इतनी भयंकर है कि धुएं का गुबार कई किलोमीटर दूर तक दिखाई दे रहा है.
Comments (0)