मध्य प्रदेश के बैतूल जिले के मांडवी गांव में मंगलवार शाम को 8 साल का बच्चा तन्मय बोरवेल में गिर गया उसे बचाने के लिए लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। तन्मय को बचाने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि जमीन से लगातार पानी निकल रहा है। इसके साथ ही विशाल चट्टानें भी हैं। बचाव दल को इन कारणों की वजह से खुदाई करने में काफी सावधानी बरतनी पड़ रही है और परेशानी भी हो रही है। सभी लोग तन्मय की सलामती की दुआएं कर रहे हैं।
करीब 3 फीट खुदाई की जा चुकी
तन्मय मंगलवार शाम को बोरवेल में गिरा था। उसे बाहर निकालने के लिए NDRF और SDRF की टीम लगातार जुटी हुई है। टीम करीब 10 फीट लंबी सुरंग बनाने में लगी है। गुरुवार दोपहर से शुक्रवार सुबह तक की स्थिति पर नजर डालें तो करीब 3 फीट खुदाई की जा चुकी है। मीडिया को मिली जानकारी के अनुसार 4 से 5 घंटे में काम पूरा होने की संभावना है। पानी के रिसाव और चट्टानों के कारण काम धीरे हो रहा है। काम बेहद सावधानी से किया जा रहा है।
गायत्री मंत्र का जाप किया
बता दें कि तन्मय तीसरी कक्षा का छात्र है। आज उसके स्कूल सहित उसकी क्लास के बच्चों ने अपने सहपाठी की सलामती के लिए गायत्री मंत्र का जाप किया। शिक्षकों समेत बच्चों ने ईश्वर से कामना की है कि, तन्मय सकुशल सलामत बाहर निकल जाए। तन्मय को पढ़ाने वाली शिक्षिका का कहना है कि, तन्मय पढ़ने में बहुत तेज है। उसकी सलामती ही हम सबकी जीत होगी।
ये भी पढ़े- तमिलनाडु के कई जिलों में आज रेड अलर्ट जारी, मंडरा रहा चक्रवात ‘मैंडूस’ का खतरा
प्रशासनिक अमला भी जुटा हुआ
वहीं बता दें कि मौके पर बैतूल, नर्मदापुरम भोपाल और हरदा का प्रशासनिक अमला भी जुटा हुआ है। अधिकारियों का कहना है कि अभी ऑपरेशन में और समय लग सकता है। चिंता की बात यह है कि लंबे समय से तन्मय ने कोई रिस्पांस नहीं दिया है, हालांकि स्थिति के मद्देनजर एंबुलेंस, मेडिकल टीम लाइफ सेफ्टी इक्विपमेंट्स के साथ पूरी तरह तैयार है।
Comments (0)