मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के ग्राम प्रेमनगर में एक अनोखी शादी देखने को मिली। इस शादी के चर्चे पूरे क्षेत्र में हो रहे है। आपने पशु प्रेमी तो बहुत देखे होंगे, लेकिन ग्राम प्रेमनगर में रहने वाले 2 परिवार का पशु प्रेम देखकर हर कोई उनकी प्रशंसा कर रहा है।
खरगोन जिले के ग्राम प्रेमनगर में हुई एक अनोखी शादी न केवल परिवार बल्कि समूचे गांव के लोगों के उत्साह का कारण बनी। यहां दो परिवारों द्वारा अपनी संतान की तरह पाले गए बछड़ा, बछड़ी की शादी कराई गई है। जो केवल औपचारिकता भर नहीं। बल्कि दोनों परिवारों ने बड़ी ही धूमधाम से हल्दी, गणेश पूजा, मंडप के साथ ही लग्न की परंपरा निभाई जो अपने आप में अनोखा और यादगार आयोजन बना है।
प्रेमनगर के मुकेश दिवाले ने बताया कि, वह मजदूरी करते है। परिवार में गाये भी है। उन्होंने एक 'केडी' (बछड़ी) जिसका नाम लक्ष्मी रखा है। उसे बेटी की तरह पाला है। इस केडी की शादी गांव में ही एक पेंशनर महिला के बछड़ा जिसका नाम नारायण है उस से हुई है।
पेंशनर महिला ने बताया कि, वह विधवा होकर पति की पेंशन से भरण पोषण करती है। बेटी का विवाह हो चुका है। बछड़े नारायण को ही बेटा माना। उसकी शादी बेटे की तरह करने के लिये सारी जमापूंजी खर्च कर दी। बारात के लिए डीजे, ढोल तांसो को भी बुलाया। दोनों ओर के रिश्तेदारों को पंगति भी दी गई।
मंडप में पेरावनी के साथ ही नाच, गाना मंगल गीत गाए गए। बुधवार को लग्न कराए जाएंगे। दोनों परिवारों ने बताया कि, इस शादी में 2-2 लाख रुपये खर्च किए जा रहे है।
ये भी पढ़ें - एमपी की धार्मिक नगरी उज्जैन से आज होगी 5जी नेटवर्क की शुरुआत
Comments (0)