दिल्ली में MCD चुनाव को लेकर सभी पार्टियां जोर-शोर से तैयारियां कर रही हैं। दिल्ली में जल्द ही नगर निकाय के चुनाव होने वाले हैं। बीजेपी की बात करें तो पार्टी 15 साल से MCD पर राज कर रही है और वह एक बार फिर MCD में सत्ता में आने के लिए पूरी कोशिश कर रही है। आज सीएम शिवराज दिल्ली के दौरे पर हैं और वह MCD चुनाव के लिए बीजेपी के लिए प्रचार करेंगे।
सीएम शिवराज आज दिल्ली के दौरे पर रहेंगे। सीएम चौहान दिल्ली में MCD चुनाव में भाजपा के महाजनसंपर्क अभियान के अंतर्गत शास्त्री नगर, सरस्वती विहार, आदर्श नगर, शालीमार बाग, रोहिणी डी सेक्टर में जनसंपर्क और सभाएं करेंगे। बता दें कि 4 दिसंबर 2022 को दिल्ली में नगर निगम का चुनाव होना है। वहीं वोटों की गिनती और परिणाम 7 दिसंबर 2022 को घोषित किए जाएंगे। दिल्ली में नगर निगम के 250 वार्ड हैं। मई 2022 में नगर निगम के एकीकरण के बाद से ये पहला चुनाव होगा। अब चुनाव के नतीजों के बाद ही पता चलेगा कि MCD की सत्ता में किस पार्टी का कब्जा होगा।
ये भी पढ़े- अनमोल ने कई लोगों की जिदंगी की रोशन, भोपाल में पहली बार बने तीन ग्रीन कॉरिडोर
बता दें कि सीएम शिवराज आज प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात कर सकते हैं। सीएम शिवराज ने पीएम मोदी से मिलने के लिए समय मांगा है। गौरतलब है कि गुजरात चुनाव को लेकर पीएम मोदी आज गुजरात के दौरे पर हैं। गुजरात में आज पीएम मोदी की चार रैलियां हैं। इसी बीच सीएम शिवराज की पीएम मोदी से मुलाकात की भी चर्चाएं हैं।
Comments (0)