बहुजन समाज पार्टी और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी आगामी विधानसभा में मिलकर चुनाव लड़ेगी। बसपा और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के बीच सीटों का बटवारा भी हो गया है। 178 सीटों पर बसपा और 52 सीटों पर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी अपने प्रत्यादशी मैदान में उतारेगी।
बहुजन समाज पार्टी 178 और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी 52 सीटों पर चुनाव लड़ेगी
यह जानकारी बहुजन समाज पार्टी, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी और राष्ट्रीय समानता दल की संयुक्त प्रेस वार्ता में दी। बीएसपी के केंद्रीय कोर्डिनेटर और राज्य सभा सांसद रामजी गौतम ने अपने बयान में कहा कि बीएसपी, जीजीपी और राष्ट्रीय समानता दल मप्र में चुनावी गठबंधन बना रहा है। बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने लिया निर्णय लिया है। प्रदेश में बड़ी आबादी आदिवासी, एससी, एसटी और ओबीसी की है। सर्वे के आधार पर होगा टिकटों का वितरण। मप्र में लगातार अपराध, पिछड़ों का शोषण हो रहा है। उन्होंने कहा कि आदिवासी और पिछड़ों की सीटों पर हमारा फोकस है। शिक्षा, चिकित्सा, भय मुक्त मध्यप्रदेश समेत अन्य मुद्दों पर जनता से मागेंगे वोट।
बसपा घोषित कर चुकी है 16 प्रत्याशी
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बसपा अब तक 16 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर चुकी है। सबसे पहले बसपा ने 10 अगस्त को सात प्रत्याशी घोषित किए थे। इनमें मुरैना जिले की दिमनी विधानसभा क्षेत्र से बलवीर सिंह दंडोतिया, निवाड़ी से अवधेश प्रताप सिंह राठौड़, छतरपुर की राजनगर से रामराज पाठक, सतना की रैगांव से देवराज अहिरवार, सतना की रामपुर बघेलान से मणिराज सिंह पटेल, रीवा के सिरमौर से विष्णुदेव पांडे और सेमरिया से पंकज सिंह को उम्मीदवार घोषित किया गया था।
गुरुवार को जारी की गई दूसरी सूची में बसपा ने 9 सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए हैं। इनमें जबलपुर पूर्व से बालकिशन चौधरी, अमरपाटन से छन्गे लाल कोल, भिंड से रक्षपाल सिंह कुशवाह, बैरसिया से विश्राम सिंह बौद्ध, सीहोर से कमलेश दोहरे, सोनकच्छ से डॉ. एसएस मालवीय, घट्टिया से जीवन सिंह देवड़ा, गुन्नौर से देवीदीन आशु, चंदला से दीनदयाल(डीडी) अहिरवार को प्रत्याशी बनाया है।
Comments (0)