मध्य प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र का आज दूसरा दिन है। राज्यपाल के अभिभाषण पर कृत्यगता पेश किया जाएगा। विधायक रामेश्वर शर्मा राज्यपाल के अभिभाषण पर कृत्यगता पेश करेंगे। इसके बाद वित्त मंत्री अनुपूरक बजट पेश करेंगे। वहीं आज हरदा विधायक सुतली बम की माला पहन कर पहुंचे विधानसभा। हरदा से कांग्रेस विधायक राम किशोर दोगेने प्रतीकात्मक सुतली बम की माला पहनकर पहुंचे विधानसभा।
आज हरदा विधायक सुतली बम की माला पहन कर पहुंचे विधानसभा। हरदा से कांग्रेस विधायक राम किशोर दोगेने प्रतीकात्मक सुतली बम की माला पहनकर पहुंचे विधानसभा।
Comments (0)