मध्य प्रदेश में फिर एक बच्चा लापरवाही का शिकार हो गया है। बैतूल के मांडवी गांव में 6 साल का मासूम बच्चा बोरवेल में गिर गया है। बच्चा बोर में 53 फीट गहराई पर फंसा हुआ है। अब तक 30 फीट गहरा गड्ढा खोदा जा चुका है। बच्चे को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। तीन जेसीबी मशीन की मदद से बोरवेल गड्ढा खोदा जा रहा है। कलेक्टर अमनवीर सिंह बैंस ने बताया कि बच्चे के हाथ में रस्सी बांधकर उसे ऊपर खींचने की कोशिश की गई, वो करीब 12 फीट ऊपर भी आ गया था। लेकिन इसी बीच रस्सी खुल गई और वो वहीं अटक गया। रात 12 बजे से साइड में एक नए गड्ढे को खोदने का काम शुरू करते हुए बच्चे को निकालने की कोशिश की जा रही है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने स्थानीय प्रशासन को जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए हैं।
बोरवेल में ऑक्सीजन पाइप डाला गया
रेस्क्यू शुरू होने के बाद सबसे पहले बच्चे के लिए बोरवेल में ऑक्सीजन पाइप डाला गया, फिर CCTV कैमरा डाला गया। मौके पर SDRF की टीमें मौजूद हैं। बच्चे को निकालने के लिए बोरवेल से करीब 30 फीट दूर बुलडोजर से समानांतर खुदाई शुरू कर दी गई है।
सूखा बोरबेल 3 साल से पड़ा हुआ
तन्मय के चाचा राजेश साहू ने कहा कि गांव के नानक चौहान के खेत मे सूखा बोरबेल 3 साल से पड़ा हुआ है। शाम पांच बजे बच्चे छुपा-छुपाई खेल रहे थे। इसी दौरान तन्मय उस में गिर गया। खुला पड़ा बोरबेल नियमों को अनदेखा कर 3 साल से ऐसी घटना को आमंत्रण दे रहा था।
ये भी पढ़े- पहले वनडे में मिली हार का बदला लेने उतरेगी रोहित एंड कंपनी
सीएम शिवराज ने किया ट्वीट
सीएम शिवराज ने ट्वीट कर बच्चे की कुशलता की कामना की, उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि, बैतूल के आठनेर ब्लॉक के मांडवी गांव में 8 साल के मासूम के बोरवेल में गिरने की घटना दुखद है। मैंने स्थानीय प्रशासन को जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। मैं प्रशासन के सतत संपर्क में हूं। रेस्क्यू टीम बच्चे को सुरक्षित बचाने हेतु प्रयासरत है। मासूम की कुशलता की प्रार्थना करता हूं।
Comments (0)