Atal Vihari Vajpayee: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेई का जन्मदिन ग्वालियर गौरव दिवस के रूप में मनाया गया। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत कई नेता, मंत्री मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान महान विभूतियों को सम्मान दिया गया। साथ ही अनुराधा पौड़वाल ने अपनी सुरीली आवाज से समा बांधा। वहीं इस कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ग्वालियर में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के स्मारक के रूप में उनकी एक विशाल प्रतिमा स्थापित करने के साथ एक अनुसंधान केंद्र निर्मित किया जाएगा।
विपक्षी भी उनका सम्मान करते थे
मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि अटल जैसी शख्सियत न थी.. न आएगी। वो एक ऐसे नेता थे, जिनका कोई विरोधी नहीं था। विपक्षी भी उनका सम्मान करते थे। मंच से सीएम शिवराज ने कहा कि अटल जी का ग्वालियर, विकास के पथ पर तेजी से आगे बढ़ रहा है। ग्वालियर विकास में भोपाल-इंदौर को पीछे छोड़ेगा। मैं वादा करता हूं। विकास में ग्वालियर को नंबर एक बनाएंगे। लेकिन स्वच्छता में नंबर वन बनाने का संकल्प आप लें।
राजनीति की नई परिभाषा स्थापित की
वहीं इस मौके पर उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि अटलजी ने राजनीति की नई परिभाषा स्थापित की। उन्होंने बताया कि राजनीति सत्ता और कुर्सी का खेल नहीं है, बल्कि समाज सेवा, अध्यात्म है। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि मेरा अटल जी का खून का रिश्ता नहीं था, लेकिन उससे कम भी नहीं है।
वीडी शर्मा ने हमला बोला
बता दें कि इस कार्यक्रम में कांग्रेस नेताओं के शामिल न होने पर वीडी शर्मा ने उनके ऊपर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का मन बहुत छोटा है। अटल जी ने कहा था ” छोटे मन से कोई बड़ा नहीं होता और टूटे मन से कोई खड़ा नहीं होता”। अटल जी सभी के हैं, अटल जी इस भारत के राजनीतिक इतिहास में महान व्यक्तित्व है, इसलिए अटल जी के बारे में कहा जाता है कि वह सर्वमान्य नेता थे।
Comments (0)