मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज 60 साल के हो गए हैं। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को उनके जन्मदिन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों और केंद्रीय मंत्रियों ने शुभकामनाएं दीं। सीएम डॉ. मोहन यादव की अगुवाई में मध्यप्रदेश सरकार ने एक साल से अधिक का समय पूरा कर लिया है। जिसके बाद उन्होंने कई ऐसे बड़े फैसले लिए।
किसानों को बड़ी सौगात, 2600 में गेहूं की खरीदी
सीएम डॉ. मोहन यादव ने तुअर दाल का समर्थन मूल्य 7650 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित कर दिया है। 1.27 मीट्रिक टन खरीदने का लक्ष्य रखा गया है। इससे किसानों को बड़ी राहत मिलेगी। इस साल गेहूं उपज को 2600 रुपए क्विंटल खरीदने की घोषणा भी की।
MP के 17 धार्मिक जगहों में शराब दुकानें बंद
शराबबंदी की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए सरकार ने 17 धार्मिक स्थलों और नगर परिषद क्षेत्रों में शराब की सभी दुकानें बंद करने का निर्णय लिया। इनमें उज्जैन, ओंकारेश्वर, महेश्वर, मैहर और अमरकंटक जैसे प्रमुख धार्मिक स्थान शामिल हैं। इसके साथ ही, नर्मदा नदी के किनारे 5 किलोमीटर के दायरे में शराबबंदी की नीति को सख्ती से लागू रखने का फैसला किया गया।
महाकाल लोक की तर्ज पर ओंकारेश्वर लोक
सीएम डॉ. मोहन यादव ने महाकाल लोक की तर्ज पर ओंकारेश्वर लोक के सौंदर्यीकरण करवाने की घोषणा की। ताकि यहां आने वाले श्रद्धालुओं को इसके धार्मिक महत्व के बारे में अधिक से अधिक पता चले। सिंहस्थ महाकुंभ से पहले यह कार्य संपन्न कराया जाएगा।
बदला नियम,मंत्रियों को खुद इनकम टैक्स जमा करने का निर्देश
सीएम ने मध्यप्रदेश के मंत्रियों के इनकम टैक्स भरे जाने वाले अधिनियम को समाप्त कर दिया। जिसके बाद यह निर्णय लिया गया कि सभी मंत्री अपना टैक्स खुद जमा करेंगे। इससे पहले सरकारी संपत्ति से उनका आयकर जमा होता था। लेकिन जनता का पैसा बचाने का बड़ा निर्णय लेते हुए सीएम ने बड़ी मिसाल पेश की।
बदला बाबा महाकाल की 'शाही सवारी' का नाम
उज्जैन में सालों पहले से निकल रही ‘बाबा महाकाल’ की सवारी के आगे से शाही शब्द हटा दिया गया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इसे नया नाम ‘राजसी सवारी’ दिया।
ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट
मध्य प्रदेश में ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट का आयोजन किया गया। सीएम डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश में उद्योगों को बढ़ावा देने निवेशकों को आमंत्रित किया। निवेश के इस महाकुंभ में देश-विदेश के बड़े बिजनेसमैन पहुंचे और करोड़ों रुपए का इन्वेस्टमेंट किया। इन उद्योगों के शुभारंभ होते ही रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे।
Comments (0)