भोपाल के कई इलाकों में आज बिजली सप्लाई नहीं होगी। सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक ग्लोबल पार्क सिटी कॉलोनी, सेंचुरी स्कॉय, स्वर्णकुंज, नर्मदा अपॉर्टमेंट और आसपास के इलाके… सुबह 10 से 11 बजे तक मुंगा, भोपाल टॉउन, फॉरच्यून कस्तूरी, सागर हाइट्स, पर्श विल्ला, भाभा कॉलेज, सागर पर्ल, इडन पार्क, गंगन सोसायटी, फॉरच्यून डिवाइन सिटी, बागली रोड, क्रस्टल ग्रीन, बागवान परिसर व आसपास के क्षेत्र में बिजली गुल रहेगी।
वहीं सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक वायरलेस कॉलोनी, पर्नकुति परिसर, पीपरनेर, हाईटेक सिटी, वंदना होम्स, अंशुल विहार, एलिट गार्डन, रसूलिया, इनायतपुर व आसपास… सुबह 10 से शाम 5 बजे तक के-एल सेक्टर, एचआईजी क्वार्टर, गीत मोहिनी, इसरो कॉलोनी, त्रिरुपति अभिनव होम्स, सागर सिल्वर स्प्रिंग, सागर स्टेट, शारदाकुंज और आसपास के इलाके में बिजली सप्लाई प्रभावित रहेगी। जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।
Comments (0)