मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों के रूझानों में बीजेपी लगातार बढ़त देखने को मिल रही है। शुरुआती रुझानों में जहां बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा था, वहीं जैसे-जैसे वोटों की गिनती बढ़ती गई बीजेपी बढ़त बनाती गई है। इसी बीच सीएम शिवराज सिंह के बेटे कार्तिकेय चौहान की प्रतिक्रिया सामने है। उन्होंने इस जीत का श्रेय पीएम मोदी को दिया है।
लाडली बहना योजना की बीजेपी की जीत का बड़ा कारण
कार्तिकेय चौहान ने कहा MP में इस जीत का श्रेय PM मोदी और लाडली बहनों को जाता है। कार्तिकेय चौहान ने कहा कि सरकार की तरफ से शुरू की गई लाडली बहना योजना की बीजेपी की जीत का बड़ा कारण बनी है। इसके साथ ही उन्होंने राज्य के पार्टी के संगठन को भी तारीफ की है।
भाजपा कार्यकर्ताओं का अभिवादन किया
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 की मतगणना के प्रारंभिक रुझानों के अनुसार भाजपा सत्ता में फिर वापसी कर रही है। भाजपा को राज्य में प्रचंड बहुमत मिलता दिखाई दे रहा है। केंद्रीय मंत्री ज्योातिरादित्य सिंधिया शिवराज से मिलने पहुंचे और गर्मजोशी से बधाई दी। सीएम शिवराज ने अपने परिवार के साथ बालकनी में खड़े होकर भाजपा कार्यकर्ताओं का अभिवादन भी किया। सीएम शिवराज ने मीडिया से बातचीत में भी कहा कि एमपी के मन में मोदी, मोदी के मन में एमपी। इस जीत का श्रेय केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को है। हम शानदार बहुमत प्राप्त करेंगे। सिंधिया ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि सेवा और सुशासन की जो हमारी सरकार है, जनता का पूर्ण आशीर्वाद भाजपा के साथ रहेगा मुझे पूरा विश्वास है कि भाजपा की सरकार पूर्ण बहुमत के साथ बनेगी।
Comments (0)