ग्वालियर की क्राइम ब्रांच पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। क्राइम ब्रांच ने मुठभेड़ के बाद डकैत गुड्डा गुर्जर को गिरफ्तार किया। इस दौरान गुड्डा गुर्जर के पैर में गोली लगी है। ग्वालियर के भंवरपुर थाना क्षेत्र के बसौटा के जंगल में ग्वालियर क्राइम ब्रांच ने ये शॉर्ट एनकाउंटर किया है। 60 हजार के इनामी गुड्डा गुर्जर पर 3 हत्या समेत 30 से अधिक केस दर्ज हैं।
गुड्डा के तीन साथी जंगल में फरार हो गए
बता दें कि ग्वालियर पुलिस को खबर मिली थी कि डकैत भंवरपुरा के जंगल में है। ग्वालियर पुलिस और क्राइम ब्रांच टीम ने जंगल में घेराबंदी शुरु की। गुड्डा गुर्जर अपने दो-तीन साथियों के साथ घाटीगांव के बसोड़ा के जंगल में मौजूद था। सूचना मिलते ही क्राइम ब्रांच और पुलिस ने धावा बोल दिया। जंगल मे मुड़भेड़ के बाद आखिर डकैत गुड्डा गुर्जर को पुलिस ने गिरफ्तार किया। इस दौरान गुड्डा के तीन साथी जंगल में फरार हो गए। ADGP डी श्रीनिवास वर्मा ने बताया कि डकैत गुड्डा गुर्जर ने मुरैना और श्योपुर जिले में कई वारदातों को अंजाम दिया है। उस पर अभी 60 हजार रुपये का इनाम घोषित था। डकैत गुड्डा गुर्जर के ऊपर 30 से ज्यादा अपराध के केस दर्ज हैं, जिनमें 3 हत्याएं, 5 हत्या के प्रयास, अपहरण, अपहरण का प्रयास, फिरौती के साथ कई अन्य अपराध भी शामिल हैं। जंगल में अभी सर्चिंग जारी है।
ये भी पढ़े- बीजेपी ने गुजरात चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की
वीडियो कॉन्फ्रेंस में कार्रवाई के निर्देश दिए थे
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने गुड्डा गुर्जर की गिरफ्तारी की पुष्टि की। इससे पहले सीएम शिवराज सिंह चौहान ने गुड्डा गुर्जर को लेकर आईजी को वीडियो कॉन्फ्रेंस में कार्रवाई के निर्देश दिए थे। सीएम ने कहा कि दस्यु मुक्त हो चुकी चंबल घाटी में डकैत गिरोह की गतिविधियों से पूरे प्रदेश की छवि बदनाम हो रही है। शुक्रवार को सीएम ग्वालियर-मुरैना दौरे पर आ रहे हैं, पुलिस ने उससे पहले ये सफलता हासिल की है।
Comments (0)