देश में बम धमाकों सहित अन्य आतंकी कार्रवाई में लिप्त सिमी आतंकियों की रीढ़ प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में ही तोड़ी गई थी। 2008 में जयपुर बम धमाकों के बाद जब देशभर की खुफिया एजेंसियां सिमी और सहयोगी आतंकी संगठनों के नेटवर्क की कड़ियां जोड़ने में जुटी थीं, तब इंदौर में पुलिस ने सिमी सरगना सफदर ना इंदौर के श्याम नगर इलाके में ये आतंकी मकान किराए से लेकर छुपे थे। इनकी गतिविधियों की भनक लगने के बाद तत्कालीन पीथमपुर सीएसपी और वर्तमान में एसपी ग्रामीण (इंदौर) सुनील मेहता और तत्कालीन एएसपी और वर्तमान में खंडवा एसएसपी बीरेंद्र सिंह की टीम ने घेराबंदी की और बगैर एक भी गोली चलाए इन सशस्त्र आतंकियों को दबोच लिया था। गौरी सहित 13 आतंकियों को गिरफ्तार किया था।
आतंकी संगठन सिमी की रीढ़ प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में ही तोड़ी गई थी
Comments (0)