इंदौर में कर देर शाम से शुरू हुआ बारिश का दौर आज सुबह तक जारी रहा, पूरी रात बारिश ने जहां मौसम में ठंडक घोल दी है, तो वही कई दिनों से चला रहा उमस का दौर भी काफी हद तक समाप्त हो गया, वही मौसम विभाग ने आगामी सप्ताह में भी इसी तरह की बारिश जारी रहने की संभावना जताई है।
पिछले कुछ दिनों से मानसून की सक्रियता दिखाई दे रही
दरअसल, हर साल सितंबर के महीने में जाते-जाते मानसून इंदौर सहित पूरे प्रदेश से विदा ले लेता है, लेकिन इस बार अक्टूबर महीने में भी पिछले कुछ दिनों से मानसून की सक्रियता दिखाई दे रही है, मानसून जाते जाते एक बार फिर से इंदौर शहर पर मेहरबान हो रहा है, जहां पिछले 2 दिन से शहर में अलग-अलग समय पर बारिश अपनी मौजूदगी दर्ज करा रही है।
बारिश का दौर आज सुबह तक लगातार जारी रहा
वहीं कल देर शाम से शुरू हुआ बारिश का दौर आज सुबह तक भी लगातार जारी रहा, वहीं अब तक हुई बारिश के आंकड़ों की अगर बात की जाएं , तो अभी तक कुल 46 इंच बारिश इंदौर में प्राप्त हो चुकी, वही मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भी इसी तरह से बारिश बने रहने की संभावना जताई है।
ये भी पढ़े- कोरिया : दशहरे पर आयोजित रावण दहन कार्यक्रम में परोसी गई अश्लीलता, नेताओं ने लगाया एक-दूसरे पर आरोप
अधिकांश हिस्सों में बारिश देखने को मिल रही है
मौसम विभाग का कहना है कि बंगाल की खाड़ी में उठे तूफान के कारण मालवा निमाड़ सहित प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बारिश देखने को मिल रही है, वहीं अभी तक पिछले 24 घंटों में इंदौर में 16 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।
ये भी पढ़े- भारतीय वायुसेना के 90 वें स्थापना दिवस पर पीएम मोदी ने दी बधाई, बोले- राष्ट्र को सुरक्षित करती है वायुसेना
Comments (0)