मध्य प्रदेश मदरसा बोर्ड ने 10वीं-12वीं परीक्षा के लिए फॉर्म भरने की तारीख बढ़ा दी है। परीक्षा सत्र 2024 के लिए अब छात्र 10 अगस्त तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए छात्रों से कोई अतिरिक्त शुल्क भी नहीं लिया जाएगा। सत्र 2024 के लिए होने वाली परीक्षा का परीक्षा फॉर्म भरने से चूक गए छात्रों के पास अब एक और मौका है।
पहले थी ये तारीख
मध्य प्रदेश मदरसा बोर्ड की 10वीं-12वीं परीक्षा में शामिल होने के लिए छात्र 10 अगस्त 2024 तक विलंब शुल्क के परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं। पहले परीक्षा सत्र 2024 के लिए आवेदन की तारीख 25 जुलाई 2024 निर्धारित की गई थी। जिन छात्रों को अपने परीक्षा फॉर्म में किसी भी तरह की गलती सुधरवानी है तो वे 16 अगस्त तक सुधरवा सकते हैं।
त्रुटि सुधार की तारीख 16 अगस्त
बोर्ड ने 10 अगस्त 2024 तक ऑनलाइन भरे गए आवेदन में त्रुटि सुधार की तारीख 16 अगस्त निर्धारित की है। छात्र आवेदन पत्र डाक द्वारा कार्यालय मदरसा बोर्ड में भेज सकते हैं। मदरसा बोर्ड की ओर से अब तक हाई स्कूल और हायर सेकंडरी (उर्दू माध्यम) की परीक्षाओं की तारीख घोषित नहीं की गई है। फिलहाल सिर्फ परीक्षाओं के लिए फॉर्म भरे जा रहे हैं। परीक्षाओं की तारीख का ऐलान कब होगा इस पर भी अब तक कोई अपडेट सामने नहीं आया है।
Comments (0)