छत्तीसगढ़ में बीते पखवाड़े भर में हुई बारिश ने पिछले दस वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। एक जून से लेकर 26 जुलाई तक यानि 56 दिनों में ही प्रदेश में 506.4 मिमी बारिश हो चुकी है, जो सामान्य है। मौसम विभाग के अनुसार 56 दिनों में ही 500 मिमी से ज्यादा बारिश का होना भी एक रिकॉर्ड है।
इससे पहले वर्ष 2015 में जुलाई महीने में प्रदेश में बारिश सामान्य स्तर पर पहुंचा था। मौसम विभाग के अनुसार अभी भी जुलाई के आखिरी दो दिनों में मध्य व उत्तर छत्तीसगढ़ में भारी बारिश होने की संभावना बनी हुई है।
प्रदेशभर में मानसून की सक्रियता काफी बढ़ गई है और बीते कुछ दिनों से लगातार वर्षा हो रही है। शुक्रवार सुबह से ही रायपुर सहित प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में झमाझम बारिश हुई है। मौसम विभाग ने कई क्षेत्रों में इसे देखते हुए यलो अलर्ट भी जारी कर दिया है। लगातार हो रही बारिश के चलते अधिकतम व न्यूनतम तापमान में भी गिरावट आ गई है और ठंडी हवाएं चलने के कारण लोगों को उमस से पूरी तरह राहत मिल गई है।
छत्तीसगढ़ में बीते पखवाड़े भर में हुई बारिश ने पिछले दस वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। एक जून से लेकर 26 जुलाई तक यानि 56 दिनों में ही प्रदेश में 506.4 मिमी बारिश हो चुकी है, जो सामान्य है। मौसम विभाग के अनुसार 56 दिनों में ही 500 मिमी से ज्यादा बारिश का होना भी एक रिकॉर्ड है।
Comments (0)