रायपुर - भारत में जी 20 की बैठक को लेकर 9 और 10 सितंबर को दिल्ली में बैठक होनी है इस बैठक में भाग लेने के लिए जी 20 में सभी देशों के राष्ट्रध्याक्ष भारत पहुँच रहे है विदेशी मेहमानों के लिए खास तौर पर व्यवस्था की गई है। 9 सितंबर की बैठक के बाद रात को डिनर का आयोजन किया गया है। जिसमें विदेशी मेहमानों के अलावा देश के सियासी दलों के नेताओं को इस डिनर में आमंत्रित किया गया है शिखर सम्मेलन के लिए सुरक्षा सावधानियों के मद्देनजर रखने के कारण दिल्ली के अंदर और बाहर जाने वाली कोई गैर-निर्धारित उड़ानें नहीं हैं। बघेल ने कहा कि, अब तो नो फ्लाइंग जोन हो गया है। लेकिन ऐसी खबरें आ रहे है देश की सबसे प्रमुख विपक्षी पार्टी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को न्योता नहीं दिया गया है। जिस पर सीएम बघेल सवाल करते कहा की यहाँ बड़ी दुर्भाग्यजनक बात है यही तो असहमति का सम्मान होना चाहिए लोकतंत्र में विपक्षी दल का महत्त्वपूर्ण भूमिका होती है ऐसे में उन्हें नहीं बुलाया जाना ये तो लोकतंत्र पर हमला है।
MP/CG
Comments (0)