मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। चुनाव को देखते हुए दोनों प्रमुख पार्टियां बीजेपी और कांग्रेस जोरदार तरीके से सक्रिय हैं और जीत की कोशिशों में लगी हुई हैं। दोनों की पार्टियां जनता को लुभाने के लिए अलग-अलग तरह के वादे कर रही है। इसी बीच प्रदेश कांग्रेस कमेटी के चीफ और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने एक बार फिर ये बात कही है कि कांग्रेस की सरकार बनने पर प्रदेश में जातिगत जनगणना कराई जाएगी। जातिगत जनगणना के हिसाब से ओबीसी वर्ग को 27 फीसदी तक आरक्षण दिया जाएगा। इसपर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने पलटवार करते हुए कांग्रेस को झूठ की मशीन बताया है।
कमलनाथ और दिग्विजय सिंह झूठ की मशीन
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का कहना है कि, 'झूठ बोलने में क्या जाता है? कमलनाथ तो झूठ बोलने की मशीन हैं। ये झूठ की मशीन कभी भी कुछ भी बोलती रहती है। वहीं वीडी शर्मा ने दिग्विजय सिंह पर भी हमला बोला और कहा, 'पीछे से झूठ दिग्विजय सिंह फीड करते रहते हैं और कमलनाथ सामने आकर बोलते हैं। कमलनाथ और दिग्विजय सिंह झूठ की मशीन हैं। वीडी शर्मा ने ये बयान कमलनाथ के ओबीसी को 27% आरक्षण देने के दावे पर किया है।
ओबीसी वर्ग को साधते हुए बड़ा दावा
गौरतलब है कि बीते रविवार को भोपाल के रवींद्र भवन में पिछड़ा वर्ग संयुक्त मोर्चा के महासम्मेलन का आयोजन किया गया था, जिसमें कमलनाथ ने शिरकत की और ओबीसी वर्ग को साधते हुए बड़ा दावा किया। उन्होंने कहा कि अगर मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनती है तो जातिगत जनगणना के साथ ओबीसी वर्ग के लोगों को रोजगार में 27 प्रतिशत तक का आरक्षण दिया जाएगा। वहीं कमलनाथ ने शिवराज सरकार पर हमला करते हुए कहा कि, 'शिवराज सिंह चौहान ने 18 साल में कितनी घोषणा की, घोषणा मशीन अब डबल इंजन से चल रही है। मैंने कहा कि मैं महिलाओं को 1500 रुपए दूंगा तो वो कह रहें हैं कि हम 3000 देंगे। इससे ज्यादा खुशी की बात क्या हो सकती है। सरकार ने ठेके देकर 25 फीसदी कमीशन लिया सरकार इतना कर्ज लेकर आखिर करती क्या है ? बड़े-बड़े ठेके देकर 25 प्रतिशत कमीशन लिया शिवराज सरकार ने हमें बेरोज़गारी, महिला अत्याचार और आत्महत्या में नबर वन प्रदेश सौंपा था।'
Comments (0)