CG NEWS : रायपुर। राजधानी स्थित भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM ) रायपुर में आयोजित दो दिवसीय चिंतन शिविर का शुभारंभ हो चूका है। यहां चिंतन शिविर में मुख्यमंत्री साय सहित उप मुख्यमंत्री द्वय अरुण साव एवं विजय शर्मा तथा मंत्रिमंडल के अन्य सहयोगी हिस्सा ले रहे हैं। भाजपा सरकार के मंत्रियों को गुड गवर्नेंस की ट्रेनिंग पर तो वही कांग्रेस के प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर का कटाक्ष, कहा- भाजपा सरकार के मंत्रियो को गुड गवर्नेस के ट्रेनिंग के साथ सब से ज्यादा जो प्रशिक्षण की आवशयकता है। वो जनता से सद्वव्यवहार करने की है, और सच बोलने की है कमीशन खोरी और भ्रस्टाचार छोड़ने की है, पांच महीने में ही भाजपा सरकार की सुशासन की बोल खुल गई है पुरे प्रदेश में मंत्रियो के दुर्व्यवाहर की चर्चा है साथ ही और जिस प्रकार से जनता को छोटे छोटे कामों के लिए भटकना पड़ रहा है, सरकारी तफ़्तारो के चक्कर लगाने पड़ रहे है बिना लेन -दें कोई काम नहीं होता है, और प्रदेश में कमीशन खोरी भ्रस्टाचारी सिमा पर है रेत माफिया,ड्रक माफिया और माफियाओ यह सब भाजपा सरकार पर हो रहा है। निश्चित तौर पर गुड गवर्नेंस ट्रेनिंग की आवशयकता तो है ही साथ में और भी बहुत सारे शपथ लेने चाहिए जो जनता के हीतो में हो
MP/CG
Comments (0)