वैशाली ठक्कर सुसाइड केस में आरोपी राहुल नवलानी और उसकी पत्नी के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी किया गया है। वहीं दोनों आरोपियों पर 5-5 हजार का इनाम भी घोषित किया गया है। भारत के सभी एयरपोर्ट को सूचना दी गई है। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने लुक आउट सर्कुलर जारी करने की जानकारी साझा की है। आपको बता दें कि टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर आत्महत्या मामले में पुलिस राहुल और उसकी पत्नी को खोज रही है। घटना के बाद से ही दोनों फरार है। राहुल परिवार के साथ देश छोड़कर भागने की फिराक में है।
वैशाली ठक्कर ने आत्महत्या से पहले सुसाइड नोट छोड़ा था
दरअसल 16 अक्टूबर को टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर ने आत्महत्या से पहले सुसाइड नोट छोड़ा था। जिसमें पास रहने वाले राहुल और उसकी पत्नी पर प्रताड़ना के आरोप लगाए थे। आत्महत्या के बाद पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी, लेकिन फिर छोड़ दिया था। अब राहुल और पत्नी दिशा दोनों ही फरार है।
ये भी पढ़े- मंत्री सारंग ने कहा – कांग्रेस अध्यक्ष को अब BKB यानी बलि का बकरा बोलना चाहिए
प्लीज राहुल और उसकी फैमिली को सजा दिलवाना
टीवी एक्टर वैशाली ने अपने नोट में लिखा था कि मैं छोड़ कर जा रही हूं। आई लव यू मम्मी पापा मुझे माफ करना मैं अच्छी बेटी नहीं बन सकी। प्लीज राहुल और उसकी फैमिली को सजा दिलवाना। मुझे राहुल और दिशा ने 2- 5 साल तक मेंटल टार्चर किया है। मेरी आत्मा को शांति नहीं मिलेगी। आपको मेरी कसम। मैं आपको बहुत प्यार करती हूं मुझे माफ करना, मैं छोड़कर जा रही हूं।
Comments (0)