MP Assembly Election: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2023 के आखिर में होने हैं। चुनाव के लिए राजनीतिक दलों के साथ ही निर्वाचन आयोग ने भी तेजी से तैयारियां शुरु कर दी है। हाल ही में चुनावों के मद्देनजर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने अहम निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देशित कर मतदाता सूची को लेकर आए आवेदनों के निराकरण के लिए 3 दिन का वक्त दिया है।
अनुपम राजन ने विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 के अंतर्गत मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने, परिवर्तन के लिए प्राप्त हुए आवेदनों का समय पर निराकरण करने के निर्देश दिए है। साथ ही फोटो निर्वाचक नामावली, फोटोग्राफी काल सिमिलर एंट्रीज के आवेदनों की भी समीक्षा कर जल्द से जल्द निपटारा करने के लिए कहा है।
शुक्रवार को सभी उप जिला निर्वाचन अधिकारियों की समीक्षा बैठक की गई। इस बैठक में जिन जिलों का कार्य पिछड़ा है, उन्हें आवेदनों के निराकरण समय अवधि में पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी राजन ने बताया कि 26 दिसंबर आवेदनों की निराकरण को पूरा करने की लास्ट डेट हैं।. इससे पहले सभी जिलों के अधिकारी अपना काम निपटा दें और उसे समय से सबमिट करें।
आंकड़े
- जिलों में आए कुल आवेदनों की संख्या- 33.67 लाख है।
- अब तक निराकरण पूर्ण हो चुके आवेदनों की संख्या- 27.55 लाख है।
- पेंडिंग आवेदनों की संख्या- 6.12 लाख है।
जानकारी के लिए बता दें कि 9 नवंबर से मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2023 कार्यक्रम जारी है। इसमें 8 दिसंबर तक सूची में नाम जोड़ने के लिए आवेदन मंगाए गए थे। और अब 26 दिसंबर तक सभी आवेदनों का निराकरण किया जाना है। सबसे अंत में 5 जनवरी 2023 को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन होगा।
ये भी पढ़े- Pathaan: ICE थियेटर में रिलीज होगी फिल्म ‘पठान’, यशराज फिल्म्स ने की ये बड़ी अनाउंसमेंट
Comments (0)