भोपाल, सीएम मोहन यादव की अध्यक्षता में मंगलवार को कैबिनेट की मीटिंग हुई थी। इसमें कई अहम फैसले लिए गए हैं। सरकार ने 'अविरल निर्मल नर्मदा' योजना को मंजूरी दी है। यह योजना नर्मदा नदी को स्वच्छ और निर्मल बनाने के लिए है।
अविरल निर्मल नर्मदा
मंत्रि-परिषद की बैठक में अविरल निर्मल नर्मदा योजना को लेकर बड़ा फैसला हुआ है। यह योजना कैम्पा फंड के अंतर्गत शुरू की जाएगी। इस पर 124 करोड़ 46 लाख रुपये खर्च होंगे। यह योजना 2025-26 से 2031-32 तक चलेगी। इसका मकसद नर्मदा नदी को साफ रखना है।
दोनों किनारों पर लगाए जाएंगे पेड़
योजना के तहत नर्मदा नदी के दोनों किनारों पर 10 किलोमीटर तक पेड़ लगाए जाएंगे। यह काम 12 वन मंडलों के 95 वन कक्षों में होगा। लगभग 5600 हेक्टेयर वन क्षेत्र में पौधे लगाए जाएंगे।
नर्मदा नदी का बहाव बना रहेगा
इस योजना के कई फायदे हैं। इससे नर्मदा नदी में पानी का बहाव बना रहेगा। मिट्टी का कटाव रुकेगा। जैव विविधता बढ़ेगी। जलवायु परिवर्तन के बुरे असर को कम किया जा सकेगा। स्थानीय लोगों को भी इस योजना से जोड़ा जाएगा। इससे लोगों में नदी को बचाने की भावना पैदा होगी।
Comments (0)