मध्यप्रदेश में गर्मी के बीच ठंड का अहसास भी देखने को मिल रहा है। अचानक मौसम बदलने के कारण ओले, तेज आंधी और बारिश की संभावना जताई गई है। शुक्रवार को सिंगरौली, मंडला और डिंडौरी में पानी गिरा है। इधर, मौसम विभाग ने 23 जिलों में बारिश के साथ तेज आंधी और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया है।
इन 23 जिलों में अलर्ट जारी
मौसम विभाग की ओर से अनुपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, मंडला जिलों में भारी बारिश के साथ ओलावृष्टि और आंधी तूफान का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही नर्मदापुरम, बैतूल, दतिया, भिंड, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, पांढुर्णा जिलों में तेज हवाओं के साथ आंधी-तूफान का येलो अलर्ट जारी किया गया है। सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, मैहर में गरज-चमक की संभावना जताई गई है।
Comments (0)