पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल आएंगे। उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा देने के बाद यह उनका पहला सार्वजनिक कार्यक्रम है। धनखड़ भोपाल एयरपोर्ट पहुंचते ही सीधे राजभवन जाएंगे, जहां वे करीब साढ़े चार घंटे रुकेंगे। इसके बाद शाम को वे रवीन्द्र भवन पहुंचेंगे, जहां राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाह मनमोहन वैद्य की नई पुस्तक “हम और यह विश्व” का विमोचन करेंगे।
ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव
यह पुस्तक विमोचन समारोह भोपाल के सांस्कृतिक जीवन में एक महत्वपूर्ण आयोजन माना जा रहा है। कार्यक्रम में प्रदेश के कई गणमान्य लोग और संघ से जुड़े पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। धनखड़ के भोपाल दौरे को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। राजभवन से रवीन्द्र भवन तक उनके काफिले के रूट पर ट्रैफिक व्यवस्था में भी बदलाव किया गया है।
Comments (0)