मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला है। आपको बता दें कि, हाल ही में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा लगाए गए कथित "वोट चोरी" के आरोप पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी के सीनियर नेता विजयवर्गीय ने विपक्ष को गैर जिम्मेदार करार दिया और आरोप लगाया कि वह देश में भ्रम फैलाने का काम कर रहा है।
भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कहा - देश में दो तरह का विपक्ष होता है — एक जिम्मेदार और दूसरा गैर जिम्मेदार। गैर जिम्मेदार विपक्ष सिर्फ आरोप लगाता है और फिर भाग जाता है। जबकि जिम्मेदार विपक्ष जवाबदेही के साथ जनता की आवाज़ उठाता है। मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने यह भी कहा कि भाजपा ने लंबे समय तक विपक्ष में रहकर एक जिम्मेदार विपक्ष की भूमिका निभाई है, लेकिन वर्तमान में कांग्रेस जैसे दल केवल राजनीतिक नैरेटिव बनाने में लगे हैं।
कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी पर सीधा निशाना साधते हुए मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा - राहुल गांधी केवल नैरेटिव बनाते हैं। उन्होंने लोकसभा में कहा कि संविधान खत्म हो रहा है, जो पूरी तरह से गलत और गुमराह करने वाला बयान था। लेकिन अब जनता पूरी तरह जागरूक है और इस तरह के नैरेटिव अब नहीं चलेंगे। भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता विजयवर्गीय का यह बयान ऐसे समय आया है जब विपक्ष लगातार केंद्र सरकार पर चुनावों में गड़बड़ी और लोकतंत्र पर खतरे के आरोप लगा रहा है।
Comments (0)