मऊगंज में हुई हिंसा के तीन दिन बाद सरकार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एसपी रसना ठाकुर और कलेक्टर अजय श्रीवास्तव को हटा दिया है। संजय कुमार जैन को मऊगंज का नया कलेक्टर और दिलीप कुमार सोनी को नया पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है। बता दें कि यह कार्रवाई बीते दिन हुई हिंसा के बाद की गई है, जिसमें एक ASI की हत्या हो गई थी।
हिंसा के बाद SP और कलेक्टर पर गिरी गाज
दरअसल, मऊगंज में हाल ही में हुई हिंसा के बाद सरकार ने सख्त कार्रवाई की है। इस मामले में मऊगंज कलेक्टर अजय श्रीवास्तव और एसपी रसना ठाकुर पर गाज गिरी है. सरकार ने इन दोनों अफसरों को यहां से हटा दिया है। एसपी रसना ठाकुर को पुलिस मुख्यालय भेज दिया गया और कलेक्टर अजय श्रीवास्तव को हटाकर संजय कुमार जैन को मऊगंज का नया कलेक्टर नियुक्त किया गया। वहीं मऊगंज की कमान अब दिलीप कुमार सोनी को दी गई है। इस हिंसा में एएसआई की मौत हो गई थी, जिसके बाद अफसरों पर ये कदम उठाया गया। देर रात की गई इस प्रशासनिक कार्रवाई से इलाके में नया माहौल बन गया है।
जानिए पूरा मामला
बता दें कि मऊगंज जिले के शाहपुरा थान क्षेत्र के गड़रा गांव में आदिवासी परिवार ने एक युवक को बंधक बनाकर मारपीट की थी। सूचना मिलते ही मौके पर युवक को बचाने पुलिस की टीम जैसे ही पहुंची, आदिवासियों ने पुलिस टीम पर जानलेवा हमला बोल दिया था। इस हमले में एएसआई रामचरण गौतम की मौत हो गई थी। साथ ही वह युवक सनी द्विवेदी भी मारा गया, जिसे आदिवासी परिवार ने बंधक बनाया था। घटना के बाद से गड़रा गांव में धारा 163 लागू कर दिया गया था। साथ ही आस-पास के जिलों बड़ी संख्या में पुलिस बल बुलाकर गांव में तैनात किया गया था।
image
Comments (0)