मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रतलाम जिले के कुंडाल गांव में बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि सरकार 2028 तक प्रदेश को देश का “मिल्क कैपिटल” बनाएगी। इस दिशा में दूध और उससे जुड़े उत्पादों का व्यापक स्तर पर उत्पादन बढ़ाने के साथ-साथ किसानों और पशुपालकों को इसका सीधा लाभ पहुंचाया जाएगा।
सीएम ने स्पष्ट किया कि सरकार अब केवल दूध ही नहीं बल्कि गाय का घी और अन्य उत्पाद भी खरीदेगी। इसका सीधा असर किसानों की आय पर पड़ेगा और वे आत्मनिर्भर बन पाएंगे। उन्होंने कहा कि दूध उत्पादन को नई ऊँचाई तक ले जाकर मध्य प्रदेश को न सिर्फ देश का अग्रणी राज्य बनाया जाएगा, बल्कि पशुपालन को ग्रामीण अर्थव्यवस्था की मजबूत रीढ़ में तब्दील किया जाएगा।
यह घोषणा प्रदेश के किसानों और पशुपालकों के लिए नई उम्मीद जगाने वाली है। यदि यह योजना समय पर साकार होती है तो आने वाले वर्षों में एमपी देश की डेयरी इंडस्ट्री का बड़ा केंद्र बनकर उभरेगा।
Comments (0)