मध्यप्रदेश में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे का असर लगातार बढ़ रहा है। भोपाल, इंदौर और उज्जैन में सुबह दृश्यता मात्र 50 मीटर तक सीमित रही, जबकि छतरपुर जिले का नौगांव प्रदेश का सबसे ठंडा क्षेत्र रहा, जहां तापमान 2.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इस मौसम को देखते हुए भोपाल में स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है।
स्कूलों के समय में बदलाव
तेज ठंड और कोहरे के चलते भोपाल जिले में कल से सभी स्कूल सुबह 9:30 बजे के बाद ही खुलेंगे।मध्यप्रदेश की राजधानी में शीतलहर और गिरते तापमान को देखते हुए प्रशासन ने बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्कूलों के टाइम-टेबल में बड़ा बदलाव किया है।भोपाल जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) ने जिले के सभी स्कूलों के संचालन समय में तत्काल प्रभाव से संशोधन के आदेश जारी कर दिए हैं। यह आदेश केवल सरकारी स्कूलों तक सीमित नहीं है, बल्कि भोपाल के सभी प्राइवेट, CBSE, ICSE, अनुदान प्राप्त स्कूल और मदरसों पर भी लागू होगा
ठंड और कोहरे के कारण लिया गया फैसला
जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के आदेश के अनुसार, अब नर्सरी से कक्षा 8वीं तक के सभी स्कूल सुबह 9:30 बजे से पहले नहीं खुलेंगे। सुबह की भीषण ठंड और कोहरे के कारण छोटे बच्चों को होने वाली परेशानियों को देखते हुए यह कदम उठाया गया है।
Comments (0)