प्रदेश में सर्दी अब अपने रंग दिखाने लगी है। ग्रामीण इलाकों के साथ-साथ शहरी क्षेत्रों में भी रात के समय लोगों को ठंड का एहसास हो रहा है। उत्तर छत्तीसगढ़ के जिलों में तापमान तेजी से गिर रहा है। सरगुजा जिले के अंबिकापुर के आस-पास के क्षेत्रों में रात का तापमान 10 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है। वहीं, मौसम विभाग की ओर से रविवार को कुछ इलाकों में शीतलहर चलने की संभावना जताई गई है।
मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण-पश्चिम मानसून के लौटने के साथ नवंबर में दिन और रात के तापमान में परिवर्तन देखने को मिलता है। इस समय आसमान सामान्यतः साफ रहता है, जिससे दिन में हल्की गर्मी और रात में ठंडक बढ़ जाती है। प्रदेश में मौसम की स्थिति अगले कुछ दिनों तक सामान्य रहने की संभावना है।
Comments (0)