मध्यप्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह का बड़ा बयान सामने आया हैं। उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति के तहत सरकारी स्कूलों में नर्सरी में बच्चों को भेजने का प्रावधान कर रहे है। स्कूल शिक्षा विभाग 1 अप्रैल से प्रवेश उत्सव अभियान चलाएगा।
उन्होंने कहा कि प्रवेश उत्सव अभियान के तहत सभी लोग सरकारी स्कूलों में प्रवेश के लिए बच्चों और उनके अभिभावकों से चर्चा करेंगे।
शुरु होगी ‘हैंड ओवर-टेक ओवर’ प्रक्रिया
शिक्षा मंत्री ने कहा कि शिक्षा विभाग के तहत हम हैंड ओवर – टेक ओवर की प्रक्रिया भी शुरुआत करेंगे। 5वीं पास बच्चों को लेकर हेडमास्टर मिडिल स्कूल के बच्चों को संपूर्ण दस्तावेजों के साथ मिडिल स्कूल के हेडमास्टर को सौंपेंगे। इस प्रक्रिया में स्कूल शिक्षा विभाग के शिक्षकों और कर्मचारी को सम्मिलित किया जाएगा।
Comments (0)