खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने किसानों से आग्रह किया है कि वे गेहूं की बिक्री के लिए 31 मार्च तक पंजीयन करा लें। गेहूं की खरीदी उपार्जन केंद्रों में 5 मई तक की जाएगी।
केन्द्रों पर ऐसी रहेगी व्यवस्था?
मंत्री गोविंद राजपूत ने बताया कि किसानों को गेहूं बेचने के लिए ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग करनी होगी। यह सुविधा https://mpeuparjan.nic.in/mpeuparjan/Home.aspx पर उपलब्ध है। गेहूं की खरीदी के लिए 2648 उपार्जन केंद्र बनाए गए हैं।
इन केंद्रों पर किसानों की सुविधा के लिए टेंट, बैठने की व्यवस्था, पानी, पंखे, तौल मशीन और कंप्यूटर जैसी सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं।
मई तक चलेगी खरीदी
इंदौर, उज्जैन, भोपाल, नर्मदापुरम समेत सभी संभागों में गेहूं की खरीदी 5 मई तक चलेगी।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की सरकार द्वारा गेहूं के न्यूनतम समर्थन मूल्य 2425 रुपये के अलावा किसानों को 175 रुपये प्रति क्विंटल बोनस भी दिया जाएगा। 2600 रुपये प्रति क्विंटल की दर से गेहूं खरीदा जा रहा है।
Comments (0)