मध्य प्रदेश के शिवपुरी में श्रद्धालुओं से भरी नाव पलटने की घटना पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दुख जताया है। उन्होंने मृतकों को श्रद्धाजलि अर्पित की है। साथ ही परिजनों के लिए 2-2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि का ऐलान किया है। सीएम डॉ. मोहन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा- शिवपुरी जिले अंतर्गत खनियाधाना थाना क्षेत्र में माताटीला बांध के बीच में बने टापू पर स्थित सिद्ध बाबा मंदिर में फाग होली के लिए जा रहे 15 श्रद्धालुओं की नाव पलटने की दुर्भाग्यपूर्ण घटना में कुछ श्रद्धालुओं की डूबने से असामयिक मृत्यु अत्यंत ही दुखद है। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं।
आठ लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया
सीएम ने आगे लिखा- जिला प्रशासन, स्थानीय नागरिको और एनडीआरफ के जवानों की मदद से आठ लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया है। मृतकों के निकटतम परिजनों को मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान से ₹2-2 लाख की आर्थिक सहायता राशि जारी करने के निर्देश दिए है। परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान तथा शोकाकुल परिजनों को यह असहनीय दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
नाव का बैलेंस बिगड़ गया और पलट गई
बता दें कि मंगलवार देर शाम रजावन गांव के 15 लोग डैम के बीच बने टापू पर स्थित सिद्ध बाबा मंदिर जा रहे थे। मंदिर पहुंचने से पहले नाव का बैलेंस बिगड़ गया और पलट गई। श्रद्धालुओं को डूबता देख लोगों किसी तरह 8 लोगों को बचा लिया। लेकिन तीन महिला और 4 बच्चे डूब गए, जिसका अभी तक कोई पता चल नहीं पाया है। नाविक प्रदीप लोधी का कहना है कि सबसे पहले नाव पर सवार एक महिला को पिछले हिस्से में पानी भरता हुआ दिखाई दिया। इसके कुछ देर बाद नाव में पानी तेजी से भरने लगा और वह डूब गई। हालांकि, महिलाओं और बच्चों की तलाश में 3 स्टीमर जुटे हुए हैं। इस घटना को लेकर अपर कलेक्टर का कहना है कि SDRF की टीम रेस्क्यू ऑपरेश चला रही है। ग्वालियर की भी टीम मौके पर पहुंच रही।
Comments (0)