रंगपंचमी पर इंदौर में गेर निकाली जा रही है। यूनेस्को की टीम भी यहां पहुंच गई है। यह आयोजन 75 साल से चला आ रहा है।
टैंकरों से रंग-गुलाल की बौछार
गेर को देखने के लिए इंदौर में छतों की बुकिंग की जा चुकी है। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सहित कई देशी-विदेशी मेहमान शामिल होंगे। गेर में लोगों का शामिल होना शुरू हो गया है। लोग डीजे की धुन पर नाचते हुए गुलाल उड़ा रहे हैं।
पुलिस ने गेर की सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा संभाल लिया है। ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों के जरिए पूरे आयोजन पर नजर रखी जा रही है। गेर मार्ग को कानून व्यवस्था की दृष्टि से नौ सेक्टरों में बांटा गया है, जिनकी जिम्मेदारी अपर कलेक्टर स्तर के अधिकारियों को सौंपी गई है।
Comments (0)