भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले का नाम बदलने की मांग की है। उन्होंने कहा कि जिले का नाम किसी स्वतंत्रता सेनानी, संत या महापुरुष के नाम पर रखा जाना चाहिए, जिन्होंने समाज और संस्कृति के लिए उल्लेखनीय योगदान दिया हो।
उमा भारती ने कहा कि शाहजहांपुर का नाम मुगल शासक शाहजहां से जुड़ा है, जो देश की गुलामी का प्रतीक है। उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि वे सिर्फ वोट बैंक की राजनीति कर रहे हैं और अगर वे सच में जनता की भावनाओं का सम्मान करते तो ऐसे नामों का समर्थन नहीं करते जो गुलामी के कालखंड से जुड़े हैं।
इसके साथ ही, उमा भारती ने कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर भी निशाना साधा। राहुल गांधी की मतदाता अधिकार यात्रा पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग निष्पक्ष रूप से कार्य करता है और अगर जनता राहुल गांधी को वोट नहीं दे रही है तो उन्हें आत्ममंथन करना चाहिए। राहुल गांधी ने हाल ही में सासाराम से मतदाता अधिकार यात्रा की शुरुआत की थी, जो 16 दिनों तक चलेगी। इस यात्रा में राजद नेता तेजस्वी यादव समेत कई अन्य विपक्षी नेता भी शामिल हैं।
Comments (0)