नेहा कक्कड़ ने पूरी इंडस्ट्री में अपनी सिंगिंग से एक अलग पहचान बनाई है। आए दिन नेहा अपने नए-नए गानों के चलते चर्चा में बनी रहती हैं। रिमिक्स गानों में अपनी आवाज का जादू चलाने वाली नेहा कक्कड़ ने हाल ही में 90 के दशक का मशहूर गाना 'मैंने पायल है छनकाई' का रिमिक्स वर्जन रिलीज किया है। इस गाने की रिलीज के बाद से ही सोशल मीडिया पर लगातार नेहा कक्कड़ का विरोध किया जा रहा है। जहां कोई उनकी सिंगिंग पर बैन लगाने की बात कर रहा है, तो वही कोई सिंगर को जेल भेजने तक की बात कर रहे है। सोशल मीडिया पर उठती इन मांगों के बीच अब गाने की ओरिजनल सिंगर फाल्गुनी पाठक का रिएक्शन भी सामने आ गया।
गाने के रिलीज होते ही कई फैन्स भड़के
90 के दशक का बहद पॉपुलर ‘मैंने पायल है छनकाई’ गाने को आज भी लोग पसंद करती हैं। पॉप सिंगर फाल्गुनी पाठक द्वारा गाया यह गाना लोगों के कानों में शहद घोल देता है। इस रीमेक गाने को नेहा कक्कड़ ने गाया है। बीते 19 सितंबर को यह गाना रिलीज कर दिया गया है, इस गाने के रिलीज होते ही कई फैन्स भड़क गए और सोशल मीडिया पर लोगों ने गाने को खराब करने को लेकर नेहा कक्कड़ को फटकार लगा दी।
य़े भी पढ़े- नवरात्रि में लगना चाहती हैं सबसे हटके, तो लहंगे के ये डिजाइंस आपके लुक में लगा देंगे चार चांद
नाराजगी वाले पोस्ट कर रहीं शेयर
दरअसल फाल्गुानी अपने सोशल मीडिया अकाउंट से ऐसे कई पोस्टक शेयर कर रही हैं, जो यूजर ने कहा कि जो गाना पहले ही सुपरहिट है, नेहा उसका इस्तेमाल करके पैसा कमाने की कोशिश कर रही हैं। किसी ने लिखा,”बंद करो ये पाप, प्लीज कोई इस ऑटो ट्यून सिंगर और उनके रीमेक को बंद करवाओ, ”ये सिलसिला यहीं नहीं रुका, एक यूजर ने फाल्गुनी पाठक से नेहा के खिलाफ केस करने को कहा।
Comments (0)