'कौन बनेगा करोड़पति' का 14वां सीजन इन दिनों काफी सुर्खियों में बना हुआ है। और इस सीजन की पहली करोड़पति कविता चावला विनर बन चुकी हैं। महाराष्ट्र की रहने वालीं कविता चावला एक हाउसवाइफ हैं। 12वीं पास होने के बावजूद अपनी मेहनत और लगन से जो मकाम कविता ने हासिल किया है, वह काबिले तारीफ है। केबीसी के मंच पर ऐतिहासिक जीत के साथ कविता ने एक मिसाल पेश की है। लेकिन वह 7.5 करोड़ रुपये के सवाल पर अटक गईं और उनका सफर थम गया।
इंटरव्यू में बताया कि पिछले साल 2021 में खाली हाथ घर जाने पर उनका दिल टूट गया था
कविता ने अपने एक इंटरव्यू में बताया कि पिछले साल 2021 में खाली हाथ घर जाने पर उनका दिल टूट गया था। वे शो में अपनी सीट पर बैठकर ही रोने लगी थीं, तभी अमिताभ बच्चन ने उनके पास जाकर उनका हौसला बढ़ाया था। ओर कविता ने कहा कि अमिताभ के शब्द उनके जहन में घूमते रहते थे, और उन्हीं की वजह से उन्होंने इस साल फिर से शो में हिस्सा लेने का फैसला किया था। ये वाकई में एक बहुत बड़ा अवसर है
ये भी पढे़- भोपाल : आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना के तहत बनाई जाएगी इंटीग्रेटेड पब्लिक हेल्थ लैब
कविता चावला ने कहा ये वाकई में एक बहुत बड़ा अवसर है
कविता चावला ने कहा- ये वाकई में एक बहुत बड़ा अवसर है। अपनी कॉलोनी की मैं पहली महिला हूं, जो इतनी आगे बढ़ी है। शो तक आकर गेम ना खेल पाने से सभी को निराशा हुई थी, कई लोगों ने तो मुझे ताने भी दिए कि करोड़पति बन गई। मैंने तब उन्हें कोई जवाब नहीं दिया था, लेकिन अब मैं एक करोड़पति हूं।
ये भी पढे़- एमपी में पशुओं को लंपी वायरस से बचाने की तैयारी, सीएम शिवराज बोले- पशुओं को बचाने मुफ्त लगाया जाएगा टीका
Comments (0)