Amit Sadh ने चेतन भगत के पॉडकास्ट में खुलासा किया है कि वह अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत की खबर से बूरी तरह से टूट गए थे और उनके मन में फिल्मी दुनिया छोड़ने के विचार आने लगे थे।
Amit ने किया सुशांत को याद
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के 2 साल बाद भी लोग उनके आकस्मिक निधन से उभर नहीं पाए है। हाल ही में सुशांत के अजीज दोस्त और उनके साथ बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले अमित साध (Amit Sadh) ने चेतन भगत (Chetan Bhagat) से बातचीत के दौरान बताया कि कैसे सुशांत सिंह राजपूत की मौत ने उन्हें झकझोर कर रख दिया था।
अमित ने चेतन भगत से कहा कि "मैं, सुशांत की मौत से इतना प्रभावित हो गया था कि मैं फिल्म उद्योग छोड़ना चाहता था।" अमित ने बताया सुशांत की मौत के समय उनका शो Breathe रिलीज होने वाला था लेकिन उनका किसी भी चीज में मन नहीं लग रहा था, वह प्रचार छोड़ कर पहाड़ों पर चले जाना चाहते थे।
सुशांत के आत्महत्या करने पर अमित ने कहा कि “जब आदमी ऐसा कुछ करता है तो वह आदमी नहीं बल्कि उसके आस पास का समाज दोष का भागीदार है। इंसान सुसाइड तब कमिट करता है जब उसकी जिंदगी में पूरा अंधेरा हो जाए, और जब किसी इंसान की जिंदगी में पूरा अंधेरा होता है तब उसकी गलती नहीं होती, समाज की गलती होती है। वो जो आपके आस पास लोग हैं उनकी गलती होती है, कि उनको इच्छा ही नहीं थी, चिन्ता ही नहीं थी और एक इंसान इतना ना उम्मीद हो गया लाइफ में, जो मेरे साथ हो चुका है, कि उसको लगा कि अब मेरे पास कुछ बच्चा ही नहीं”।
स्मृति ईरानी बनी अमित की मसिहा
आपको बता दें कि जब अमित साध इंडस्ट्री छोड़ कर चले जाना चाहते थे तब केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अमित को ऐसा करने से रोका था। अमित ने बताया कि स्मृति उनकी बड़ी बहन जैसी है, और सुशांत की मैत के बाद वह लगातार मेरे संपर्क में रह कर मुझे समझाया करती थी।
अमित ने बताई अपनी कहानी
अमित ने पॉडकास्ट में अपने जीवन को लेकर एक बड़ा खुलाया किया, अमित ने बताया कि जब वह 16-18 साल के थे तब उन्होंने चार बार आत्महत्या करने की कोशिश की थी इसलिए वह आत्महत्या करने वालों की मानसिकता को जानते है। उन्होंने आगे कहा कि हालांकि मैं अब काफी मजबूत व्यक्ति हूँ और लाइफ भी अच्छी चल रही है।
Comments (0)