Bollywood के किंग खान के प्रिंस आर्यन खान (Aryan Khan) अब दुनिया की सबसे महंगी बीयर कंपनी AB InBev के साथ देश में प्रीमियम वोडका का बिजनेस शुरु करने जा रहे है।
Aryan ने इंस्टाग्राम पर दी जानकारी
मेगास्टार Shahrukh Khan इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म पठान को ले कर सुर्खियों में है तो वहीं उनके बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) भी फिल्म जगत में अपने डेब्यू को ले कर चर्चा में। लेकिन इसी बीच आज उनके बेटे आर्यन खान फिर लाइमलाइट में है, दरअसल आर्यन खान अपने दो पार्टनर्स बंटी सिंह और लेटी ब्लागोएवा के साथ भारत में बीयर का कोरोबार शुरु करने जा रहे है।
आर्यन ने खुद Instagram पर पोस्ट कर के इसकी जानकारी दी है। आर्यन ने लिखा कि “इस संकल्पना में करीब पांच साल लग चुके हैं, अब D'Yavol फाइनली यहां आ गया है”।
बता दें कि आर्यन खान बडवाइज़र और कोरोना बीयर बेचने वाली दुनिया की सबसे बड़ी शराब कंपनी AB InBev के साथ साझेदारी की। आर्यन अपने पार्टनर्स के साथ मिलकर प्रीमियम वोडका ब्रांड डीयावेल (D’Yavol) लॉन्च करने जा रहे है जिसे जिसे AB InBev द्वारा वितरित किया जाएगा।
Aryan Khan बने बिजनेस मैन
Aryan और उनके साथी आने वाले समय में अपने बिजनेस का और विस्तार करने की तैयारी में। आर्यन ने कहा है कि वह आगे चल कर और प्रोडक्ट भी मार्केट में लेकर आएंगे।साल 2023 में स्लैब अपने वोदका ब्रांड को एशिया, यूरोप और उत्तरी अमेरिका के अन्य बाजारों में भी लॉन्च करेंगे।
आपके बता दे कि अभी यह ब्रांड महाराष्ट्र और गोवा में उपलब्ध है जल्द ही इस को दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पश्चिम बंगाल और तेलंगाना के बड़े शहरों में शुरु किया जाएगा।
ये भी पढ़े: अक्षय ने शेयर किया अपनी फिल्म ‘सेल्फी’ के गाने का अतरंगी look
Comments (0)