Entertainment: ओपेनहाइमर (oppenheimer) की कहानी दूसरे विश्व युद्ध के दौरान पहले परमाणु बम बनाने की है। इस फिल्म में पीकी ब्लाइंडर्स फेम सिलियन मर्फी लीड रोल में हैं जबकि रॉबर्ट डाउनी जूनियर और मैट डेमन अहम भूमिकाओं में दिखेंगे।
दूसरे विश्व युद्ध के दौरान जब दुनिया की दो बड़ी ताकतों में भीषण जंग छिड़ी हुई थी, तब अमेरिका का मैनहट्टन प्रोजेक्ट काफी चर्चा में रहा था। यह प्रोजेक्ट दुनिया के पहले परमाणु बम बनाने से संबधित था। यूनाइटेड किंगडम (UK) और कनाडा इसमें अमेरिका की मदद कर रहे थे।
जब वर्ल्ड वार को जीतने के लिए ताकतवर देश नये-नये हथियार बना रहे थे। उसी समय दुनियाभर में atom bomb बनाने की रेस लगी थी। सबसे ज्यादा खतरा जर्मनी से था। लेकिन बाजी अमेरिका ने मार ली। थियोरेटिकल फिजिसिस्ट जे रॉबर्ट ओपेनहाइमर, जिन्हें अमेरिकी परमाणु कार्यक्रम का पिता कहा जाता है। दुनियाभर में विख्यात फिल्मकार क्रिस्टोफर नोलन उन्हीं ओपेनहाइमर की बायोपिक फिल्म लेकर आ रहे है। उनके सरनेम को ही फिल्म का शीर्षक बनाया गया है।
21 जुलाई को होगी फिल्म रिलीज
ओपेनहाइमर फिल्म 21 जुलाई को रिलीज हो रही है। जिसका ट्रेलर सोमवार को जारी कर दिया गया। इसके साथ जो बात लिखी गयी है, उससे फिल्म बनाने का motive समझ में आता है। वे लोग इससे तब तक नहीं डरेंगे, जब तक इसे समझेंगे नहीं। और इसे तब तक नहीं समझेंगे, जब तक इसका इस्तेमाल ना कर लें।
शूट के लिए VFX नहीं असली धमाके
ओपेनहाइमर को लेकर फिल्म इंडस्ट्री काफी उत्साहित है और इसे अगले साल आने वाली बड़ी फिल्मों में शामिल माना जा रहा है। फिल्म को लेकर हाल ही में मीडिया रिपोर्ट्स आयी थीं कि क्रिस्टोफर ने न्यूक्लियर एक्सप्लोजन के दृश्यों को दिखाने के लिए सीजीआई की मदद नहीं ली है, बल्कि असली धमाको की मदद से दृश्य शूट किये गये हैं। नोलन उन फिल्मकारों में गिने जाते हैं, जो visual effects के बजाय प्रैक्टिल इफेक्ट्स में यकीन करते हैं।
Read more-Sargam Koushal: ‘Mrs. World 2022’ बनी सरगम कौशल, 21 साल बाद भारत को दिलाया ताज
Comments (0)