इंडियाज गॉट टैलेंट सीजन -9 के विनर दिव्यांश और मनुराज बन गए है। इशिता इशिता फर्स्ट रनर अप रही। इस शो को रैपर बादशाह, मनोज मुंतशिर, किरण खेर और शिल्पा शेट्टी जज कर रहे थे। फिनाले में हीरोपंती 2 की स्टार कास्ट टाइगर श्रॉफ, तारा सुतारिया और नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ कई और सेलेब्स भी शामिल हुए। दिव्यांश और मनुराज की जोड़ी वेस्टर्न म्यूजिक और इंडियन क्लासिकल के फ्यूजन को परफॉर्म करती थी।
26 लोगों से मिलकर बना द डिमोलिशन क्रू सीजन का सबसे बड़ा ग्रुप रहा
इंडियाज गॉट टैलेंट सीजन 9 के फाइनल में द डिमोलिशन क्रू, स्टंट ग्रुप वॉरियर स्क्वॉड, बॉम्ब फायर क्रू, इशिता विश्वकर्मा, ऋषभ चतुर्वेदी ने जगह बनाई। इन सभी ने इस सीजन में शानदार परफार्मेंस दी है। जबलपुर की इशिता को इस सीजन में जजेस ने छोटी लता नाम दिया। वहीं ग्रुप वॉरियर स्क्वॉड ने अपनी हर परफॉर्मेंस में स्टंट्स से ऑडियंस के साथ-साथ जजेज को भी हैरान कर दिया। 26 लोगों से मिलकर बना द डिमोलिशन क्रू सीजन का सबसे बड़ा ग्रुप रहा।
ये भी पढ़े-
IPL पर मंडराया कोरोना का खतरा, दिल्ली टीम के फिजियो के बाद एक और खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव
किरण खेर ने कहा, यह जोड़ी पहले दिन से ही आउटस्टैडिंग थी
शो के फिनाले के बाद जज किरण खेर ने कहा, यह जोड़ी पहले दिन से ही आउटस्टैडिंग थी। मैं दिव्यांश और मनुराज को लिए बहुत खुश हूं। उनके सभी प्रयास सफल हुए और आज उन्हें इंडियाज गॉट टैलेंट के इस सीजन का विनर घोषित किया गया। मेरा आर्शीवाद हमेशा उनके साथ है और मैं उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं देती हूं। वहीं शिल्पा शेट्टी ने कहा कि इस सीजन के विनर को ऑडियंस ने चुना है। दिव्यांश और मनुराज का टैलेंट इंटरनेशनल लेवल का है।
ये भी पढ़े-
उद्धव सरकार का बड़ा फैसला, महाराष्ट्र में बिना इजाजत नहीं लगाया जा सकेगा लाउडस्पीकर
Comments (0)