पॉपुलर वेब सीरिज मिर्जापुर सीजन 3 का इतंजार कर रहे फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी हैं, जल्द ही इस फिल्म की शुटिंग खत्म होने वाली हैं। सीरिज में मुख्य किरदार निभाते नजर आ रहे गुड्डू भईया उर्फ अली फैजल ने सीरिज का एक पोस्टर शेयर किया जिसमें 'मिर्जापुर 3' कमिंग सून लिखा है जो फैंस के उत्साह को बढ़ा रहा हैं।
मिर्जापुर 3 से अली फजल का फर्स्ट लुक
इस पोस्टर में जहां गुड्डू भईया काली हूडी पहने दिखाई दे रहे हैं तो वहीं पोस्टर पर इस वेब सीरीज के सभी किरदारों का नाम भी लिखे हुए हैं. मुन्ना भईया, कालीन भईया, बाऊजी इन सभी का नाम इस पोस्टर पर दिखाई दे रहा है. पीछे दीवार पर गोलियों के निशान नजर आ रहे हैं और मिर्जापुर 3 के साथ इस पर लिखा है कमिंग सून.
कब रीलिज होगा मिर्जापुर सीजन 3
दर्शकों के एक लम्बे इतंजार के बाद अब उनका पसंदीदा वेब सीरिज रीलिज होने वाला हैं। मिर्जापुर सीजन 2 अक्टूबर 2020 में रीलिज हुआ था, जिसके बाद फैंस को सीजन 3 का बेशबरी से इतंजार था। मिर्जापुर सीजन 3 की शूटिंग अगस्त महीने के अंत तक खत्म हो जाऐगा। हालांकि 'मिर्जापुर' सीजन 3 की रिलीज को लेकर भी खबर आई थी कि ये इस साल नहीं बल्कि अगले साल 2023 में अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम की जाएगी. हालांकि अभी तक अमेजन प्राइम की तरफ से इस बात की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
ये भी पढ़े- अभिनेत्री शेफाली शाह कोरोना वायरस से संक्रमित हुई
सीरिज में एक्टर का दमदार एक्शन देखने को मिलेगा
मिर्जापुर 3 में पकंज त्रिपाठी, अली फजल और श्वेता त्रिपाठी लीड रोल में हैं। इस वेब सीरिज के लिए लोकल कलाकारों को भी लिया जाएगा, जिसका ऑडिशन शनिवार को लखनऊ में पुरा हो गया हैं। इस सीरिज में लखनऊ के लोकेशन देखने को मिलेगा, जिसमें लखनऊ के चौक, इमामबाड़ा, रूमी दरवाजा, काकोरी, मलिहाबाद समेत और आसपास की जगह देखने को मिलेगा। साथ ही इस बार अली फजल का जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन देखने को मिलेगा वो भी ज्यादा एक्शन मोड़ के साथ।
Comments (0)