अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी फिल्म ब्रह्मास्त्र शुक्रवार को आखिरकार सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। 410 करोड़ रुपये की लागत से बनी फिल्म में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय जैसे बड़े किरदार शामिल है। वहीं फिल्म में सुपरस्टार शाहरुख खान और नागार्जुन का कैमियो रोल भी है।
ये भी पढ़ें - कर्तव्य पथ के उद्घाटन पर पहुंचीं एक्ट्रेस कंगना रनौत ने कहा- मैं गांधीवादी नहीं, नेतावादी हूं
ब्रह्मास्त्र का पहला पार्ट शिवा पर आधारित
फिल्म को बेहतरीन VFX और कई बड़े सस्पेंस के साथ बनाया गया है। ब्रह्मास्त्र का पहला पार्ट शिवा पर आधारित है जो एक आम लड़का है, लेकिन उसके पास अग्नि अस्त्र है। जैसे- जैसे शिवा को अपने अस्त्र और ब्रह्मास्त्र की जानकारी मिलती है, वैसे-वैसे फिल्म की कहानी आगे बढ़ती है। शिवा दूसरे अस्त्रों के मालिकों की मदद करता है और ब्रह्मास्त्र के टुकड़ों की रक्षा करता है। सेकेंड हाफ में शिवा को गुरु जी यानी अमिताभ बच्चन उसके माता-पिता और उनसे जुड़ा एक रहस्य बताते हैं। ब्रह्मास्त्र को कैसे बचाया जाएगा और इसे बचाने में कितने लोगों को कुर्बानी देनी होगी, इन सवालों के जवाब आपको फिल्म में मिलेंगे। अगली कहानी ब्रह्मदेव यानी देव की होने वाली है। इसे पार्ट- 2 में दिखाया जाएगा।
शाहरूख खान के कैमियो रोल ने किया निराश
लंबे समय से विवादों के चलते चर्चा में बनी रही फिल्म ब्रह्मास्त्र' को पहले दिन निराशा ही मिली है। फिल्म देखने के बाद ट्विटर पर कई यूजर्स ने इसे 2 या 2 से भी कम रेटिंग दी है। फैंन्स को शाहरूख खान का कैमियो रोल भी बिल्कुल पसंद नहीं आया है। वहीं आलिया भट्ट की एक्टींग से बेहतर मौनी रॉय की एक्टींग लगी है। निर्देशक अयान मुखर्जी की बॉलीवुड फिल्मों में कुछ नया करने की कोशिश फिकी होती नजर आ रही है। हालांकि फिल्म के VFX बेहतरीन है लेकिन कहानी प्लॉट ने दर्शकों को निराश कर दिया है
हाल ही में उज्जैन पहुंचे रणवीर-आलिया का हुआ था विरोध
410 करोड़ रुपये की लागत से बनी ब्रह्मास्त्र 1 या 2 नहीं बल्कि पूरे 5 साल में बनकर तैयार हुई है। ऐसे में मेकर्स को फिल्म से बहुत उम्मीदें हैं। वहीं हाल ही में उज्जैन पहुंचे रणवीर-आलिया का भी भारी विरोध किया था रणवीर कपूर के बीफ वाले बयान पर भड़के हिंदूवादी संगठनों ने दोनों को बाबा महाकाल के दर्शन तक नहीं करने दिए थे जिसके बाद सोशल मीडिया पर भी #BOYCOTTBRAHMASTRA ट्रेंड करने लगा था
हाई बजट फिल्म की उटपटांग कहानी !
सालों से बन रही फिल्म पर निर्देशक अयान मुखर्जी ने काफी मेहनत की है. लेकिन लगता है उनकी सारी मेहनत तकनीक पर रह गई औऱ फिल्म की कहानी इधर उधर हो गई है फिल्म का हर सीन प्रेडिक्टेबल है. कहीं भी आपको एडवेंचर या थ्रिल महसूस नहीं होता. बस चारों तरफ आग ही आग, रंग-बिरंगी रोशनी बस. गाने, जो फिल्म के बिना सुनने में ही अच्छे लगे हैं, हाई बजट फिल्म ब्रह्मास्त्र है, जिसमें बहुत कुछ होते हुए भी कुछ नहीं है.
Comments (0)