चंदा कारपेंटर
हाल ही में कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ रिलीज हुई जिसने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रखा है। हॉरर-कॉमेडी फिल्म अब तक 175 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है फिल्म में कार्तिक आर्यन की एक्टींग दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। वैसे तो कार्तिक बॉलीवुड के वर्सटाइल अभिनेता हैं। लेकिन फैंस को सबसे ज्यादा कार्तिक का मजाकिया अंदाज देखने को मिला। अब आने वाले दिनों में कार्तिक आर्यन की कई शानदार फिल्में आने वाली है। जिसमें वे अपने पुराने रोल के साथ ही सीरियस रोल में नजर आएंगे। कार्तिक की अपकमिंग फिल्मों में कैप्टन इंडिया,शहजादा, सत्यनारायण की कथा और फ्रेडी के नाम शामिल है।
कैप्टन इंडिया
‘भूल भुलैया 2’ से धमाल मचाने के बाद कार्तिक आर्यन अपनी नई फिल्म ‘कैप्टन इंडिया’ में नजर आने वाले हैं। हंसल मेहता इसका निर्देशन करने वाले है। इस एक्शन ड्रामा मूवी में कार्तिक एक पायलट की भूमिका निभाएंगे। फिल्म की कहानी की बात करें तो युद्धग्रस्त देश से भारत के सबसे बड़े और सबसे सफल बचाव मिशन से जुड़ी हुई है। फिल्म का एक पोस्टर भी जारी हो चुका है।
शहजादा
दर्शकों को एक बार फिर कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की जोड़ी पर्दे पर देखने को मिलने वाली है। अल्लू अर्जुन और पूजा हेगड़े की शानदार फिल्म ‘अला वैकुंठपुरमुलु’ के हिंदी रीमेक बनने जा रही है। जिसमें कार्तिक आर्यन और कृति सेनन नजर आएंगे। रोहित धवन के निर्देशन में बन रही फिल्म शहजादा 4 नवंबर को रिलीज होगी।
सत्यनारायण की कथा
‘भूल भुलैया 2’ के बाद एक बार फिर कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी साथ नजर आने वाले हैं। समीर विद्वान की यह अपकमिंग फिल्म है जिसमें दोनों काफी रोमांस करते हुए फैंस का दिल जीतने वाले है। हालांकि अभी फिल्म के नाम को लेकर संशय बना हुआ है। धार्मिक भावनाओं से जुड़े होने के चलते फिल्म के नाम में बदलाव हो सकता है।
मतलब आने वाले दिनों में कार्तिक आर्यन का पूरा शेड्यूल बिजी रहने वाला है। कार्तिक अपने फैंस को बिल्कुल नाराज नहीं करना चाहते। एक से बढ़कर एक अपकमिंग मूवीज सिनेमाघरों में धमाल मचाने वाली है। कार्तिक आर्यन की अपकमिंग फिल्मों में ‘फ्रेडी’ का नाम भी शामिल है। जिसकी शूटिंग भी पूरी हो चुकी है। जाते जाते आपको बड़ी खुशखबरी बता दें कि बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ने वाली और साथ ही दर्शकों को खूब पसंद आने वाली फिल्म लुका छुपी का सीक्वल आने वाला है लुका छुपी 2 के बनाए जाने की चर्चा चल रही है। हालांकि अभी मेकर्स की तरफ से फिल्म के सीक्वल को लेकर कोई अधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है।
Comments (0)