Entertainment: रणवीर सिंह की मोस्ट अवेटेड फिल्म सर्कस (Cirkus) कल यानी शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। कॉमेडी और मजेदार पंच लाइन से भरपूर इस फिल्म के जरिये निर्देशक रोहित शेट्टी एक बार फिर दर्शकों को गुदगुदाने के लिए तैयार हैं। मेगा बजट फैमिली एंटरटेनमेंट फिल्में बनाने के लिए मशहूर रोहित शेट्टी की फिल्में ही कुछ ऐसी होती हैं कि उन्हें पूरे परिवार साथ बैठ कर देख सकता है।
आपको बता दें कि इस फिल्म में रणवीर सिंह का डबल रोल निभा रहें है। यानी कि रणवीर सिंह की अदायगी में कॉमेडी का डबल डोज लेकर यह फिल्म लोगों को हंसाने के लिए हाजिर है। हालांकि, 'सर्कस' के रिलीज होते ही यह फिल्म ऑनलाइन पायरेसी का शिकार हो गई है। सिनेमाघरों में पहुंचने के साथ ही यह मूवी इंटरनेट पर लीक हो गई।
इन साइट्स पर हुई लीक
रोहित शेट्टी ने बड़ी प्लानिंग के साथ फिल्म को रिलीज किया था। फिल्म के प्रमोशन के लिए टीम बिग बॉस 16 में भी गई थी। मेकर्स को आस थी कि क्रिसमस के मौके पर फिल्म अच्छी खासी कमाई करेगी। लेकिन फिल्म को तमिलरॉकर्स (Tamilrockers) और फिल्मीजिला (Filmyzilla) जैसी वेबसाइट्स पर लीक कर दिया गया है। इस तरह से मेकर्स को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है क्योंकि 'सर्कस' के लीक होने की वजह से थिएटर में फिल्म को देखने के लिए लोगों की आवाजाही कम हो सकती है। फिल्म HD से लेकर 1080p और 720p की क्वॉलिटी में उपलब्ध है।
अब तक की इतनी कमाई
'सर्कस' फेस्टिव वीकेंड पर रिलीज हुई है। यह 2022 की आखिरी फिल्म है। लेकिन इन सारे मौकों के बावजूद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर दर्शक जुटा पाने में नाकामयाब रही। पहले दिन फिल्म ने 6-7 करोड़ ही कमाए। जबकि, एडवांस बुकिंग ने फिल्म की कमाई 1.10 करोड़ तक पहुंच गई थी। वहीं, यह फिल्म देशभर में 3200 से अधिक स्क्रीन और लगभग 10,000 शो में बड़े रूप से रिलीज हुई है।
Read More- Pathaan: ICE थियेटर में रिलीज होगी फिल्म ‘पठान’, यशराज फिल्म्स ने की ये बड़ी अनाउंसमेंट
Comments (0)