सिंगर और म्यूजिक डायरेक्टर बी प्राक और उनकी पत्नी मीरा बाचन बहुत जल्द ही दूसरी बार माता-पिता बनने वाले हैं। हाल ही में सिंगर ने सोशल मीडिया के द्वारा इस बात की जानकारी फैंस के साथ शेयर की। बी प्राक ने एक फोटो शेयर की, जिसमें उनकी पत्नी का बेबी बंप नजर आ रहा है। साथ ही उन्होंने इसके साथ एक प्यार भरा कैप्शन भी लिखा है।
ये भी पढ़े-
ओरछा में किया जा रहा श्री रामराजा के जन्मोत्सव का आयोजन, 10 अप्रैल को सीएम पहुचेंगे ओरछा
नौ महीने में लाइफटाइम प्यार में डूबने की तैयारी हो रही हैं
बी प्राक ने फोटो शेयर कर कैप्शन में लिखा, नौ महीने में लाइफटाइम प्यार में डूबने की तैयारी हो रही हैं। साथ ही उन्होंने लिखा #Summer2022, जिससे उनके फैंस अंदाजा लगा रहे है कि बेबी मई-जून में कभी भी इस दुनिया में आ सकता है। इस पोस्ट को देखने के बाद फैंस से लेकर सेलेब्स भी सिंगर को बधाई दे रहे हैं। बी प्राक और मीरा की बात करें तो इन दोनों ने 2019 में शादी की थी। इसके बाद 2020 में उन्होंने बेबी बॉय का वेलकम किया था। अब वो 2022 में एक बार फिर पिता बनने जा रहे हैं।
ये भी पढ़े-
700 किलो के कबाड़ से जुगाड़ कर किया अनोखा काम, पुरानी एम्बेसडर कार को दिया नया रूप
बी प्राक ने तेरी मिट्टी से किया डेब्यू
बी प्राक ने 2019 में रिलीज हुई अक्षय कुमार की फिल्म 'केसरी' के लिए 'तेरी मिट्टी' गाने से बॉलीवुड में अपना सिंगिंग डेब्यू किया था। उन्होंने 'बारिश की जाए', 'बेशर्म बेवफा', 'होए इश्क न', 'कुछ भी हो जाए', 'क्यों', 'फिलहाल', 'फिलहाल-2', 'जिनके लिए', 'जन्नत', 'मन भरया-2', 'पछताओगे', 'रांझणा', 'ओ साकी साकी' जैसे कई सुपर हिट सॉन्ग्स गाए हैं
ये भी पढे़-
जल्द ही मध्यप्रदेश में विद्यार्थियों को मिलने लगेगी डिजी लॉकर की सुविधा
Comments (0)