Entertainment: नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपनी फिल्म 'हड्डी' को लेकर चर्चा में है। फिल्म अभी रिलीज भी नही हुई है, औऱ इसकी चर्चा हर जगह हो रही है। इसका कारण है- फिल्म में सिद्दीकी का ट्रांसजेंडर का किरदार। जी हां नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपनी आने वाली फिल्म हड्डी (Haddi) में ट्रांसजेंडर का किरदार निभाने वाले है। सिद्दीकी ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनका transformation किया जा रहा है।
आपको बता दें कि फिल्म 'हड्डी' साल 2023 में रिलीज होगी। नवाजुद्दीन ने सोशल मीडिया पर जो वीडियो शेयर किया है, उसमें उनका transformation देखने के बाद हर कोई सरप्राइज है। अक्षत अजय शर्मा के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी एक ड्रैग क्वीन का किरदार निभा रहे हैं। ड्रैग क्वीन एक तरह से पुरुष होते हैं जो हैवी मेकअप और बोल्ड ड्रेसेज पहन महिलाओं की तरह बर्ताव करते हैं।
3 घंटे में हुआ ट्रांसफर्मेशन
नवाजुद्दीन अपनी हर फिल्म में कुछ नया ट्राय करते है। ऐसे ही फिल्म हड्डी में वे ट्रांसजेंडर का किरदार निभा रहे है। वे जिस भी किरदार को निभाते है बड़ी शिद्दत से निभाते है। नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें उनका मेकअप करते हुए दिखाया गया है। इस मेकअप के लिये वो लगातार तीन घंटे तक एक ही जगह पर बैठे दिखे। तीन घंटे बाद नवाजुद्दीन ट्रांसजेंडर के रूप में रेडी हुए, तो उनका लुक हैरान देने वाला था। हालांकि, ये हैरानी अच्छी वाली है। मेकअप के बाद नवाजुद्दीन का लुक पूरा change हो गया।
क्या रहा फैंस का reaction
जैसे ही नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने वीडियो शेयर किया, किया तो फैंस ने comments कर नवाजुद्दीन की खुब सराहना की। फैंस ने उनके इस रोल को सपोर्ट किया और फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड दिखे। नवाजुद्दीन सिद्दीकी का वीडियो देखने के बाद हर कोई उनकी तारीफ करता नजर आ रहा है। एक इंटरव्यू के दौरान नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कहा था, जब पहली बार उनकी बेटी उन्हें महिला की तरह तैयार होते हुए देखा, तो वो परेशान हो गई थी। हालांकि, बाद में उसे समझ आया कि वो महज एक किरदार है।
Read More- बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही ने जैकलीन फर्नांडिस पर किया केस
Comments (0)