शार्क टैंक इंडिया का दूसरा सीजन 2 जनवरी 2023 से सोनी पर आने वाला है। शो से पहले शार्क टैंक इंडिया के “शार्क” अमिताभ बच्चन के शो कौन बनेगा करोड़पति में नजर आएंगे, जो अपने अंतिम सप्ताह में चल रहा है। सोनी ने अपने इंस्टाग्राम हैण्डल पर केबीसी का प्रोमो शेयर किया जिसमें Big B शार्क्स के सामने 'एबी टिश्यू' पिच करते हुए देखे जा रहे है।
Big B की नई बिजनेस डील
KBC का यह सीजन खत्म होने की कगार पर आ गया है, इस पूरे सीजन के दौरान अमिताभ ने हॉट सीट पर पहुंचने वाली कई महिला प्रतियोगी अमिताभ बच्चन के सामने बैठ कर रोने लग जाती थीं और ऐसे क्षणों में, बिग बी उन्हें अपने आंसू पोंछने के लिए एक टिश्यू दिया करते थे, पूरे सीजन में यह एक तरीके से नियम बन गया था। इसलिए जब शार्क टैंक इंडिया के शार्क्स केबीसी में पहुँचे तब बिग बी ने उनके सामने 'एबी टिश्यू' का आइडिया पिच किया जो शार्कस द्वारा काफी पसंद किया गया।
बिग बी की डील पर शार्क्स का रिएक्शन
बता दें कि जैसे ही 'एबी टिश्यू' को 'शार्क' के लिए पिच किया गया, अनुपम मित्तल ने कहा कि अगर यह टिश्यू बिग बी के नाम से बेचा जाता है, तो वे खुशी-खुशी 100 करोड़ रुपये का निवेश करेने के लिए तैयार है। जिस पर अमिताभ बच्चन ने मजाक करते हुए कहा कि "सर क्या इसका 25 प्रतिशत साइनिंग अमाउंट अभी मिलेगा?"
आपको बता दें कि एक ओर तो केबीसी का यह प्रोमो लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है तो वहीं दूसरी ओर केबीसी खत्म होने की वजह से काफी फैन्स मायूस भी नजर आ रहे है।
Read more: भारत में Omicron के नए वैरिएंट ने दी दस्तक, सरकार ने राज्यों को जारी की एडवाइजरी
Comments (0)